भोपाल । मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल गया है। प्रदेश में अगले 4 दिन तक कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। भोपाल, इंदौर और जबलपुर संभाग के ज्यादातर जिलों में पानी गिरने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन (चक्रवात) के एक्टिव होने से प्रदेश में मौसम बदला रहेगा। आधे प्रदेश में 24 अक्टूबर तक हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रह सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, आज मंगलवार को हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में बूंदाबांदी और गरज-चमक होने का अलर्ट जारी किया है। अगले दिन सिस्टम का असर ज्यादा रहेगा। 22 अक्टूबर को इंदौर, भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, देवास, सीहोर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, सागर, नरसिंहपुर, दमोह, जबलपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडौरी और अनूपपुर में मौसम बदला रह सकता है। 23 और 24 अक्टूबर को भी दक्षिणी हिस्से के जिलों में हल्की बारिश और गरज-चमक बनी रहेगी। इससे पहले दिवाली पर झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, सिवनी, मंडला, बालाघाट और डिंडौरी में बादल छाए रहे।
मौसम विभाग ने अक्टूबर महीने में मौसम का मिला-जुला असर रहने की संभावना जताई है। रात व सुबह हल्की ठंड है तो दिन में धूप का असर बना रहेगा। कहीं-कहीं बारिश का अनुमान भी है, लेकिन नवंबर के दूसरे सप्ताह से तेज ठंड का दौर शुरू हो जाएगा। वहीं, मौसम का मिजाज बदलने से रात के तापमान में फिर गिरावट हुई है। रविवार-सोमवार की रात में ज्यादातर शहरों में रात का पारा लुढ़क गया। भोपाल में 17.2 डिग्री, इंदौर में 20.2 डिग्री, उज्जैन में 22 डिग्री, ग्वालियर में 20.5 डिग्री और जबलपुर में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इधर, बैतूल, दतिया, गुना, खंडवा, खरगोन, पचमढ़ी, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, नरसिंहपुर, नौगांव, रीवा, सागर, सतना, टीकमगढ़, उमरिया और मलाजखंड में पारा 20 डिग्री से नीचे रहा। छतरपुर का नौगांव सबसे ठंडा रहा। यहां पारा 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। राजगढ़ में 16.6 डिग्री रहा। मौसम विभाग का कहना है कि नवंबर से कड़ाके की ठंड का दौर शुरू हो जाता है, जो जनवरी तक रहता है। इस बार फरवरी तक ठंड का असर रहने की संभावना है।
You may also like
तू डाल-डाल, मैं पात-पात... भारत-पाकिस्तान सीमा पर तस्करों की नई चाल, इस ड्रोन का हो रहा इस्तेमाल
Indian Economy: दोस्त देश भी क्यों नहीं चाहते भारत को जगह देना? टॉप इकोनॉमिस्ट ने खोल दिया पर्दे के पीछे का राज
बिहार चुनाव: AIMIM ने दो गैर-मुस्लिम उम्मीदवार क्यों उतारे? ओवैसी की बदली रणनीति के मायने समझिए
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ पूरे 50 ओवर स्पिनरों ने की गेंदबाजी
रूसी हमलों से अंधेरे में डूबे लाखों यूक्रेनवासी, बिना बिजली-पानी के रहने को मजबूर, ड्रोन के डर से मरम्मत भी रुकी