पटना। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 51 उम्मीदवारों की पहली सूची गुरुवार को जारी कर दी। करगहर विधनासभा सीट से भोजपुरी सिंगर और अभिनेता रितेश पांडेय को उम्मीदवर बनाया है। हालांकि पहली लिस्ट में चुनावी रणनीतिकार और जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर का नाम नहीं है।
मुजफ्फरपुर से डॉ. अमल कुमार दास, गोपालगंज से डॉ शशि शेखर सिन्हा, भोरे से प्रीति किन्नर, रघुनाथपुर से राहुल कीर्ति सिंह, दरौंदा से सत्येंद्र कुमार यादव, बनियापुर से श्रवण कुमार महतो, छपरा से जय प्रकाश सिंह, परसा से मुसाहेब महतो, सोनपुर से चंदन लाल मेहता, कल्याणपुर से राम बालक पासवान, मोरवा से जागृति ठाकुर, मटिहानी से डॉ अरुण कुमार, बेगूसराय से सुरेंद्र कुमार सहनी, खगड़िया से जयंती पटेल, बेलदौर से गजेंद्र निषाद, परबत्ता से विनय कुमार वरुण, पीरपैंती से घनश्याम दास, बेलहर से ब्रज किशोर पंडित, बिहारशरीफ से दिनेश कुमार, नालंदा से कुमारी पूनम सिन्हा, आरा से डॉ विजय कुमार गुप्ता, चेनारी से नेहा कुमार नटराज (नट समाज से), गोह से सीताराम दुखारी, नबीनगर से अर्चना चंद्रा, इमामगंज से डॉ अजीत कुमार, बोधगया से लक्ष्मण मांझी को जन सुराज पार्टी से टिकट मिला है।
You may also like
आने वाले समय में नागरिकों को मिलेंगी मैट्रो शहरों की तरह सुविधाएं: ऊर्जा मंत्री तोमर
ग्वालियरः लक्ष्मीगंज में 1.39 करोड़ की लागत से बनेगा आधुनिक सामुदायिक भवन
अगर बच्चे के गले में कुछ अटक जाए` तो तुरंत करें ये देसी और असरदार तरीका बच जाएगी जान
बॉबी देओल: 30 साल के करियर में बुढ़ापे का एहसास
ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले रोहित शर्मा नेट्स में जमकर बहा रहे हैं पसीना, अपने ही शॉट से हिट कर दिया अपनी लैंबोर्गिनी को; VIDEO