अररिया। जिले के सिमराहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर लक्ष्मीपुर में मछली मारने से उत्पन्न विवाद में एक व्यक्ति की मारपीट कर हत्या कर नदी के बगल झाड़ में फेंकने का मामला बुधवार को सामने आया है। मृतक 40 वर्षीय मो. हारून पिता असगर साकिम मिर्जापुर का रहने वाला बताया जाता है। घटना की जानकारी मिलते ही सिमराहा थाना पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच की तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेजा। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष सह पुनि प्रेम कुमार भारती ने बताया कि मृतक के स्वजनों ने जानकारी दी की मिर्जापुर निवासी हारून लक्ष्मीपुर लुटिया पुल धार के पास रहकर खेत में पहरेदारी करता था।
कुछ दिन पहले पास के ही कुछ व्यक्ति से मछली मारने एवं लेने को को लेकर विवाद हुआ था। जिसकी पंचायत हुई। जिसमें आरोपित पक्ष को जुर्माना किया गया था। इसी खुन्नस में मंगलवार की रात्रि लाठी डंडे से पिटाई कर उनकी हत्या कर दी तथा शव को छुपाने के नीयत से बगल में स्थित धार में घेघना जंगल में छुपा दिया। स्वजनों द्वारा काफी खोज बीन के बाद धार के जंगल में छुपाए गए शव को बरामद किया। पुलिस ने बताया की प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही है
You may also like
बिहार में आज योगी आदित्यनाथ, करेंगे 20 से अधिक चुनावी रैलियां
इस राशि के पुरूषों की अपनी पत्नी से कभी नहीं` बनती हैं कहीं आप भी तो नहीं है शामिल
अमेरिकी मेयर्स पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार, Salman Khan के इस हिट सॉन्ग पर जमकर किया डांस, Viral हो रहा Video
डायबिटीज मरीजों के लिए वरदान है इस आटे से बनी` रोटियां खाते ही खून से गायब हो जाता है शुगर..
डीए में भी मुख्यमंत्री ने किया 1 प्रतिशत की हेरा फेरी : डॉ सिकंदर