भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के पं. कुंजीलाल दुबे राष्ट्रीय संसदीय विद्यापीठ में आज गुरुवार को प्रात: 11 बजे से युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन केन्द्र सरकार के संसदीय कार्य मंत्रालय और मध्य प्रदेश संसदीय कार्य विभाग के सहयोग से भोपाल के भू-तल विंध्याचल भवन स्टेट बैंक के पास स्थित कार्यालय में होगा।
जनसम्पर्क अधिकारी मुकेश मोदी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय संसदीय कार्य मंत्रालय के अपर सचिव और मध्य प्रदेश विधानसभा के सेवानिवृत्त अपर सचिव पुनीत श्रीवास्तव अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। प्रतिभागियों को संसदीय कार्यप्रणाली के बारे में बिन्दुबार जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही प्रतिभागियों को युवा संसद मंचन की क्लिपिंग भी दिखाई जाएगी। प्रतियोगिता में विश्वविद्यलयों, महाविद्यालयों और विद्यालयों के प्रतिभागी भाग लेंगे।
You may also like
ind vs wi: भारत ने खोया पहला विकेट, राहुल 38 रन बनाकर हुए आउट, पहले सेशन का खेल खत्म
40-50 की उम्र पार कर चुके बॉलीवुड के` ये दस कुंवारे स्टार्स हैं हैप्पिली सिंगल कुछ ने प्यार करने के बाद भी नहीं बसाया घर
6th पास को भी मिलेगी पुलिस की नौकरी, यहां 1176 पदों पर निकली जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती
मजेदार जोक्स: ये तुम्हारे दांत कैसे टूटे?
अकोला में पहलवान स्कूली छात्र का 'नग्न वीडियो' वायरल, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश