सिवनी। मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में थाना डूंडासिवनी क्षेत्र के ग्राम बेलगांव में रविवार रात दुर्गा पंडाल में बड़ा हादसा हो गया। आरती के बाद अचानक एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन पंडाल में घुस आया और श्रद्धालुओं को रौंदते हुए प्रतिमा से टकरा गया। हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि प्रतिमा भी खंडित हो गई। डूंडासिवनी थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश तिवारी ने सोमवार की सुबह जानकारी दी कि आरोपित चालक गौरीशंकर गौतम (निवासी बेलगांव) अपनी महिन्द्रा पिकअप (क्रमांक एमपी 53जीए 0669) लेकर पंडाल पहुंचा था। वह नशे की हालत में वाहन चला रहा था। आरती समाप्त होने के बाद उसने लापरवाही व तेज गति से पिकअप स्टार्ट की और सीधे पंडाल में घुस गया।
हादसे में घायल हुए लोगों में महानंद राहगडाले (40), परमानंद राहगडाले (32), तिजूलाल विश्वकर्मा (32), कविता इनवाती (21), राजेन्द्र राहगडाले (20), राधिका पुसाम (15), अंश (6), आर्यन (3) और वंश (6) शामिल हैं। सभी को पैरों, पसली, कमर व सिर पर गंभीर चोटें आईं। आरोपित चालक गौरीशंकर को भी चोटें पहुंची हैं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा। आरोपित गौरीशंकर को हिरासत में लेकर उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। घटना में प्रयुक्त पिकअप को जब्त कर थाना परिसर में रखा गया है। डूंडासिवनी पुलिस ने मामले में अपराध क्रमांक 466/2025 दर्ज कर आरोपित गौरीशंकर गौतम पर बीएनएस की धारा 281, 125(ए) व मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 184 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।
You may also like
टी20 सीरीज : मिचेल मार्श ने खेली कप्तानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 1-0 से लीड
Bihar Librarian Vacancy 2025: बिहार लाइब्रेरियन भर्ती नोटिफिकेशन जल्द आने की उम्मीद, चेक करें डिटेल्स
एटीएफ की कीमत में तीन फीसदी का इजाफा, नई दरें लागू
अंता विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र: मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन
अक्टूबर 2025 में बैंकों की छुट्टियां: दशहरा, दिवाली, छठ पूजा पर रहेगा अवकाश, पहले से करें तैयारी!