हरिद्वार । पतंजलि योगपीठ के तत्वावधान में यज्ञ-अग्निहोत्र व वेदमंत्रों के बीच पंतजलि इमरजेंसी एण्ड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। स्वामी रामदेव ने इस प्रकल्प को चिकित्सा विज्ञान के अनुष्ठान का नया अध्याय बताया।
इस माैके पर बाबा रामदेव ने घोषणा की कि हरिद्वार में तो इस हॉस्पिटल का मात्र बीजारोपण है, दिल्ली, एनसीआर में जल्द ही एम्स, अपोलो या मेदांता से भी बड़ा एक हास्पिटल सामने आएगा, जहां रोगियों की सेवा की जाएगी। स्वामी ने कहा पतंजलि का विचार है कि नितांत आवश्यकता में ही माॅडर्न मैडिकल साइंस का आश्रय लिया जाए। इसीलिए निष्णात आयुर्वेद के वैद्य, मॉडर्न मेडिकल साइंस में पारंगत डॉक्टर्स और साथ में प्राकृतिक चिकित्सा व अत्याधुनिक मशीनों से जांच की व्यवस्था के लिए पैरामेडिकल स्टॉफ यहां नियुक्त किया गया है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कैंसर सर्जरी को छोड़कर सभी प्रकार की सर्जरी की सुविधा यहां उपलब्ध है। पूरे विश्व के टॉप पैरामीटर्स का यहाँ अनुसरण किया गया है। यहाँ प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों की सर्जरी व क्रिटिकल केयर की सुविधा उपलब्ध है।
पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि चिकित्सा के लिए माॅडर्न मेडिकल साइंस की मात्र 20 प्रतिशत ही आवश्यकता है। हम इसमें 80 प्रतिशत परंपरागत चिकित्सा को जोड़ेंगे। क्रिटिकल केयर के लिए जहाँ एक ओर माॅडर्न मेडिकल साइंस को हमें स्वीकारना होगा तो वहीं असाध्य समझे जाने वाले रोगों के लिए योग-आयुर्वेद को भी हमें समाधान के रूप में स्वीकार करना होगा।
आचार्य ने कहा कि बड़े-बड़े अस्पतालों में चिकित्सकों को टार्गेट दिए जाते हैं, हमारा केवल एक टार्गेट है, रोगियों को आरोग्य करना। हमें इस प्रकल्प को सेवा का आदर्श मॉडल बनाना है और पूरे विश्व में इंटीग्रेटेड मेडिकल सिस्टम का एक उदाहरण स्थापित करना है। इसके लिए हमारे पास विश्वस्तरीय अनुसंधान केंद्र, रोगियों का विशाल क्लिनिकल डाटा, एविडेंस, बॉयो सेफ्टी लेवल-2 का सर्टिफिकेशन उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि हमारा वर्षों का स्वप्न आज साकार होता दिखाई पड़ रहा है।
कार्यक्रम में डॉ. सुनील अहूजा, डॉ. एनपी सिंह, डॉ. साध्वी देवप्रिया, बहन अंशुल शर्मा, बहन पारूल शर्मा, डॉ. सम्भ्रांत, ब्रिगेडियर टीसी मल्होत्रा, डॉ. अनुराग वार्ष्णेय, इमरजेंसी विभाग से डॉ. अनिल दास, डॉ. नितिन कुमार चंचल; आई.सी.यू. विभाग से डॉ. श्वेता जायसवाल, डॉ. अंकित कुमार बोधखे; न्यूरो विभाग से डॉ. गौरव सिंह अभय; ऑर्थोपैडिक विभाग से डॉ. मनोज त्यागी; एनेस्थिसिया विभाग से डॉ. संजय महेश्वरी; कार्डियोलॉजी विभाग से डॉ. कृष्णा सी.के.; जनरल सर्जरी विभाग से डॉ. कशीश सचदेवा; रेडियोलॉजी विभाग से डॉ. केशव चंद गुप्ता व डॉ. शोभित चंद्रा; दंत चिकित्सा विभाग से डॉ. कुलदीप सिंह तथा डॉ. गुरप्रीत ऑबराय तथा पैथोलॉजी विभाग से डॉ. एस. रेणुका रानी आदि उपस्थित रहे।
You may also like

सरकार की योजनाओं से सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें अधिकारी : नन्द गोपाल गुप्ता नंदी

धनबाद : दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

उत्तर प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री बेबी रानी मौर्य सड़क दुर्घटना में बाल बाल बचीं, कार क्षतिग्रस्त

जीवन की हर समस्या का समाधान गीता में : स्वामी ज्ञानानंद

मध्य प्रदेश के इंदौर में बनी दो दवाएं केंद्र की जांच में पाई गई अमानक





