डेहरी आन सोन। रोहतास जिले के सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसिया में करंट लगने से आज मां-बेटी की मौत हो गई।पुलिस के अनुसार महिला 28 वर्षीय ट्विंकल देवी घर की सफाई के दौरान करंट की चपेट में आ गई। उस समय उसके गोद में तीन वर्षीय पुत्री भी थी । घटना में ट्विंकल देवी व उसकी तीन वर्षीय बेटी पिंकी की भी मौत हुई है। मृतक ट्विंकल देवी यमुना नट की पत्नी बताई जाती है। वह दीपावली को लेकर घर में सफाई का काम कर रही थी। इसी दौरान बिजली के करंट में चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। उसके बाद दोनों को सासाराम के निजी क्लीनिक में लाया गया लेकिन इलाज की पहले ही दोनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद स्वजनों में हाहाकार मच गया है। दोनों का शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है।पोस्टमार्टम करा शव को परिजनों को सौप दिया गया l
You may also like
प्रतापगढ़ एसीबी की कार्रवाई: उद्योग विभाग के अधिकारी के लॉकर से निकला सोना, ₹72 लाख का मूल्य
बनारस की गंगा की मिट्टी से बनी मूर्तियों की देशभर में धूम, तीली वाली मूर्तियां सबसे खास
गलत जीवनशैली बन सकती है हर्निया का कारण, आयुर्वेदिक उपाय दिला सकते हैं आराम
पांचवां खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल राजस्थान में 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक आयोजित होगा
विराट कोहली और रोहित शर्मा पर्थ में नेट्स पर दिखे साथ, ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले की तैयारी तेज; VIDEO