उदयपुरवासियों को अब चंडीगढ़ के लिए सीधी रेल सेवा की सौगात मिल गई है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव द्वारा स्वीकृत इस नई ट्रेन से राजस्थान से पंजाब का सफर अब और आसान हो जाएगा। यह ट्रेन उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए सप्ताह में दो दिन और चंडीगढ़ से उदयपुर के लिए सप्ताह में दो दिन चलेगी।
उदयपुर सांसद डॉ. मन्नालाल रावत ने इस निर्णय के लिए रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस सेवा से उदयपुर संभाग के हजारों यात्रियों को राहत मिलेगी जो अब तक दिल्ली या अन्य बड़े स्टेशनों से होकर चंडीगढ़ पहुँचते थे। पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाबचंद कटारिया ने बताया कि उन्होंने हाल ही में दिल्ली में रेल मंत्री से मुलाकात कर यह मांग रखी थी। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री ने इसे प्राथमिकता देते हुए तत्काल मंजूरी दे दी है और ट्रेन चलाने की पूरी योजना तैयार कर ली गई है।
ट्रेन का समय और संख्या
उदयपुर से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन संख्या 20989 बुधवार और शनिवार को शाम 4:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन सुबह 9:50 बजे चंडीगढ़ पहुँचेगी। वहीं, चंडीगढ़ से चलने वाली ट्रेन संख्या 20990 गुरुवार और रविवार को सुबह 11:20 बजे रवाना होकर अगली सुबह 5:30 बजे उदयपुर पहुँचेगी।
इन स्टेशनों पर रुकेगी:
यह ट्रेन राणा प्रताप नगर उदयपुर, मावली जंक्शन, कपासन, चंदेरिया, भीलवाड़ा, बिजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जींद, नरवाना, कैथल, कुरुक्षेत्र और अंबाला कैंट स्टेशनों पर रुकेगी। राजस्थान और हरियाणा, पंजाब को जोड़ने वाली यह नई रेल सेवा न केवल पर्यटकों, बल्कि छात्रों, व्यापारियों और आम यात्रियों के लिए भी बेहद उपयोगी साबित होगी। उदयपुर से चंडीगढ़ के लिए यह सीधा संपर्क लंबे समय से महसूस की जा रही एक ज़रूरत को पूरा करेगा।
You may also like
शोएब अख्तर की लिस्ट ने मचाया बवाल: न बुमराह, न स्टार्क, इन 3 को बताया लीजेंड्स का लीजेंड
भारतीय क्रेडिट ग्रोथ में एमएसएमई ने समग्र हेडलाइन ट्रेंड को छोड़ा पीछे : रिपोर्ट
उत्तराखंड: सीएम धामी ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया
राजस्थान: सांसद बेनीवाल के घर की काटी गई थी बिजली, मंत्री नागर बोले 'बिल नहीं जमा किया तो कार्रवाई होगी'
बिहार में चुनाव आयोग के जरिए मिनी एनआरसी लागू किया जा रहा : राजद विधायक मोहम्मद नेहालुद्दीन