
India vs West Indies 2nd Test Stats: भारतीय कप्तान औऱ स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के पास शुक्रवार (10 अक्टूबर) से दिल्ल के अरुण जेटली स्टेडियम में वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले दूसरे औऱ आखिरी टेस्ट मैच में खास रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। भारतीय समय के अनुसार यह मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा।
गिल ने अभी तक वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 38 मैच की 70 पारियों में 41.49 की औसत से 2697 रन बनाए हैं। अगर गिल ने 35 रन बना लेते हैं तो वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच जाएंगे।
फिलहाल इस लिस्ट में ऋषभ पंत औऱ रोहित शर्मा उनसे आगे हैं। पंत ने 38 टेस्ट की 67 पारियों में 2731 रन बनाए हैं, लेकिन वह टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं है। वहीं पूर्व कप्तान रोहित ने 40 मैच की 69 पारियों में 2761 रन बनाए हैं।
वहीं अगर वह सात छक्के जड़ने में कामयाब होते हैं टेस्ट क्रिकेट में अपने 50 छक्के पूरे कर लेंगे।
अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच की इकलौती पारी में गिल ने शानदार शतक जड़ा था। उन्होंने 100 गेंदों में 50 रन की पारी खेली, जिसमें पांच छक्के जड़े। बता दें कि 1978 के बाद वह पहले भारतीय कप्तान बने, जिनें भारत में अपनी पहली पारी में पचास या उससे ज्यादा रन की पारी खेली।
गौरतलब है कि दो मैच की सीरीज में भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को एक पारी और 140 रन से हराया।
वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
Also Read: LIVE Cricket Scoreयशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविंद्र जड़ेजा, वाशिंगटन सुंदर, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
You may also like
केसीसी फिश टैंक घोटाला मामला: आईडीबीआई को 56 करोड़ की संपत्ति वापस
राष्ट्रीय महिला आयोग 13 अक्टूबर को बेंगलुरु में महिलाओं की जन सुनवाई आयोजित करेगा
दूल्हे के डांस ने शादी को बना दिया मजेदार लेकिन अनोखा मोड़
सुप्रीम कोर्ट का महत्वपूर्ण निर्णय: बच्चों को यौन शिक्षा छोटी उम्र से देने की आवश्यकता
टूंडला में निर्माणाधीन रेलवे पुल का हिस्सा गिरा, चार मजदूर घायल, जांच के आदेश