भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ताजा आईसीसी टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर 1 गेंदबाज बन गए हैं। चक्रवर्ती भारत के तीसरे गेंदबाज बने हैं, जिन्होंने यह मुकाम हासिल किया है। इस फॉर्मेट में उनसे पहले जसप्रीत बुमराह और रवि बिश्नोई ने नंबर 1 की रैंकिंग हासिल की थी।
चक्रवर्ती पिछले 12 महीनों में भारत की टी-20 टीम में एक मुख्य खिलाड़ी बन गए हैं। लगातार शानदार प्रदर्शन के चलते उन्होंने टी-20 गेंदबाजी रैंकिंग में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी को पछाड़कर टॉप पर पहुंचने में मदद मिली है।
इस साल की शुरूआत में इंग्लैंड के खिलाफ पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा करने वाले चक्रवर्ती का मौजूदा एशिया कप में प्रदर्शन ठीकठाक रहा। उन्होंने पाकिस्तान औऱ यूएई के खिलाफ हुए मैच को मिलाकर 2 विकेट लिए। हालांकि वह इन मुकाबलों में किफायती रहे।
जैकब डफी फिसलकर दूसरे नंबर पर आ गए हैं औऱ वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील हुसैन और ऑस्ट्रेलिया के एडम जाम्पा क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर पर हैं।
You may also like
SMS Hospital Fire: अस्पताल अधीक्षक भाटी ने कहा आग से किसी की मौत नहीं, जो मरे वो पहले से सीरियस थे
ईमानदारी की मिसाल: ऑटो चालक ने लौटाया सोने से भरा बैग
शोभित ठाकुर हत्याकांड: मुरादाबाद पुलिस संग मुठभेड़ में चारों आरोपी घायल, शहर छोड़कर भाग रहे थे
रोहित और कोहली 224 दिन बाद पहनेंगे राष्ट्रीय टीम की जर्स! क्या ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के बाद रिटायरमेंट लेंगे? अटकलें तेज़
तनी शराब पी कि सोते-सोते ही थम गई साँसे, रिहैब सेंटर से भागे दो युवकों की मौत से दहला पंजाब