India Probable Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला (ENG vs IND 4th Test) बुधवार, 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जिसके लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है। गौरलतब है कि टीम के दो मुख्य गेंदबाज़ चोटिल हो गए हैं, जिस वज़ह से मेहमान टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव होने संभव दिख रहे हैं।
दरअसल, ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ये खबर सामने आई है कि भारतीय टीम के दाएं हाथ केतेज गेंदबाज़ आकाश दीप जो कि एजबेस्टन और लॉर्ड्स टेस्ट में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे वो बैक इंजरी से जूझ रहे हैं जिस वज़ह से वो शायद मैनचेस्ट टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। इतना ही नहीं, उनके अलावा बाएं हाथ के गन गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह भी प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं जिस कारण उनका भी चौथा टेस्ट खेलना काफी मुश्किल है।
आकाश दीप के प्लेइंग इलेवन से बाहर होने पर अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव को टीम में शामिल किया जा सकता है जो कि 13 टेस्ट खेलने का अनुभव रखते हैं और इस फॉर्मेट में देश के लिए 56 विकेट चटका चुके हैं। बता दें कि इसके अलावा उन्होंने टीम इंडिया के लिए 113 वनडे और 40 टी20 मैच भी खेले।
अगर टीम इंडिया आकाश दीप की लाइक टू लाइक रिप्लेसमेंट चाहती है तो ऐसे में हरियाणा के तेज गेंदबाज़ अंशुल कंबोज को अपना टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। इस 24 साल के खिलाड़ी को आकाश दीप और अर्शदीप के बैकअप के तौर पर स्क्वाड में शामिल किया गया है जो कि 24 फर्स्ट क्लास मैचों में 486 रन और 79 विकेट झटक चुका है।
इसके अलावा टीम इंडिया फॉर्म से जूझ रहे बल्लेबाज़ करुण नायर की जगह विकेटकीपर बैटर ध्रुव जुरेल को भी प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है। ये युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत के विकेटकीपिंग के लिए फिट ना होने पर ये जिम्मेदारी भी संभाल सकता है।
इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर/ध्रुव जुरेल, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव/अंशुल कंबोज, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
You may also like
अमित शाह ने हिमाचल में प्राकृतिक आपदाओं को लेकर बहु-क्षेत्रीय केंद्रीय टीम के गठन का दिया निर्देश
दिल्ली में पति की हत्या की साजिश: महिला और प्रेमी के बीच चौंकाने वाली चैट
पूर्व मुख्य न्यायाधीश डी वाय चंद्रचूड़ ने की वायसरॉय वेदांता रिपोर्ट की कड़ी निंदा
निसान और होंडा का अगली पीढ़ी के वाहन सॉफ़्टवेयर पर सहयोग
नई तकनीक से डीजल इंजनों को 90% हाइड्रोजन पर चलाने की योजना