अगली ख़बर
Newszop

सैम अयूब ने बनाया बड़ा खराब रिकॉर्ड, जिसे दुनिया का कोई क्रिकेटर नहीं तोड़ना चाहेगा

Send Push
image

पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज सैम अयूब ने गुरुवार (25 सितंबर) को बांग्लादेश के खिलाफ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड क मुकाबले में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। नंबर 3 पर बल्लेबाजी करने उतरे अयूब ने 3 गेंदों का सामना किया औऱ बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

मौजूदा एशिया कप में अयूब चौथी बार 0 पर आउट हुए। किसी टी-20 इंटनरेशनल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा (पूर्ण सदस्य देश) बार 0 पर आउट होने का रिकॉर्ड उन्होंने अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में उन्होंने आंद्रे फ्लैचर, मशरफे मुर्तजा, रेगिस चकबावा औऱ तंजीद हसन को पीछे छोड़ा।

हालांकि अयूब ने गेंदबाजी में योगदान दिया और चार ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट अपने खाते में डाले।

गौरतलब है कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में बांग्लादेश को 11 रन से हरा दिया औऱ अब फाइनल में उसका मुकाबला भारत से होगा।

Most Ducks in a Tournament in T20I (Full Members) 4 - Saim Ayub (Asia Cup 2025 3 - Andre Fletcher (T20 WC 2009) 3 - Mashrafe Mortaza (T20 WC 2016) 3 - Regis Chakabva (T20 WC 2022) 3 - Tanzid Hassan (T20 WC 2024)#PAKvBAN

mdash; CricBeat (@Cric_beat) September 25, 2025
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें