India Women vs Australia Women World Cup Semi Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार (30 अक्टूबर) को नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाना हैं। भारतीय समय के अनुसार मुकाबला दोपहर 3 बजे से शुरू होगा और बारिश के कारण खेल खराब होने की संभावना है।
बता दें कि बारिश के कारण मुंबई में खेले गए लीग स्टेज के कई मुकाबलों पर असर पड़ा और बारिश की हाई-वोल्टेज सेमीफाइनल मुकाबले में अहम भूमिका निभाने की उम्मीद है।
गुरुवार सुबह बारिश होने की संभावना है औऱ बाकी दिन हल्के बादल छाए रहने की उम्मीद है। लेकिन जैसा कि हमने पिछले हफ़्ते देखा है, ज़्यादातर बार बारिश की वजह से खेल में रुकावट आती ही है।
इसलिए अगर बारिश के कारण गुरुवार को खेल नहीं हो पाता है तो क्या भारत टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं होगा क्योंकि आईसीसी ने इस वर्ल्ड कप के सभी नॉकआउट मुकाबलों के लिए रिजर्व डे रखा है।
अगर मैच 30 अक्टूबर को नहीं हो पाता है, तो यह 31 अक्टूबर को होगा। और अगर उस दिन भी बारिश की वजह से मैच नहीं हो पाता है, तो ऑस्ट्रेलिया टूर्नामेंट के लीग स्टेज में पॉइंट्स टेबल में अपनी पोजीशन के आधार पर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा। बता दें कि लीग स्टेज में बिना कोई मुकाबला हारे ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में नंबर 1 रही थी, वहीं भारत की टीम ने चौथे नंबर पर।
गौरतलब है कि साउथ अफ्रीका बुधवार को खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर पहली बार फाइनल में पहुंच चुकी है।
टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)
भारत: स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, हरलीन देओल/अमनजोत कौर, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरानी, रेणुका ठाकुर
Also Read: LIVE Cricket Scoreऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान/विकेटकीपर), फोबे लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, सोफी मोलिनक्स, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट
You may also like

Gold and Silver Price: सोने ने फिर लगाया गोता, चांदी में 3000 रुपये से ज्यादा की तेजी, जानें आज कितना हुआ भाव

IND W vs AUS W: जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया को दिलाई 2011 की याद, चैंपियन टीम वर्चस्व खतरे में आया

राष्ट्रीय एकता दिवस के लिए एकता नगर तैयार, पर्यटकों ने गुजरात के विकास को सराहा

Chorˈ bazzar: इस शहर में हैं देश का सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान﹒

पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला सहित कई लोग हुए कांग्रेस में शामिल





