सोमवार (20 अक्तूबर) को नवी मुंबई में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को रोमांचक अंदाज में सात रन से हरा दिया, जिसके साथ ही बांग्लादेश महिला टीम 2025 महिला वनडे वर्ल्ड कप से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। इस हार के साथ ही बांग्लादेश की टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की सभी संभावनाएं समाप्त हो गईं। बांग्लादेश ने अब तक टूर्नामेंट में छह मैच खेले हैं, लेकिन वो केवल एक ही मुकाबला जीत सकी है।
उस जीत के बाद टीम लगातार खराब प्रदर्शन से जूझती रही और अगले सभी मुकाबले हार गई। उसके नाम केवल दो अंक हैं और नेट रन रेट भी नकारात्मक में है, जिससे वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई। दूसरी ओर, श्रीलंका ने इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में अपना खाता खोला। ये उनकी पहली जीत थी और इसके साथ ही टीम अंकतालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है। श्रीलंका के अब चार अंक हो गए हैं, जिससे उसे आगे के मुकाबलों में सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की थोड़ी उम्मीद जरूर मिली है।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं ऐसे में अब चौथे स्पॉट के लिए भारत, न्यूजीलैंड और श्रीलंका की टीमें रेस में बनी हुई हैं। ऐसे में 23 अक्तूबर को भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला मैच एक तरह से क्वार्टरफाइनल साबित हो सकता है। ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना सबकुछ झोंकते हुए नजर आएगी।
Also Read: LIVE Cricket Scoreअगर बीती रात हुए मुकाबले की बात करें तो नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम ने संघर्ष तो किया, लेकिन लक्ष्य तक पहुंचने में सात रन से चूक गई। एक समय तो बांग्लादेश की टीम इस मैच को आसानी से जीतती हुई नजर आ रही थी लेकिन आखिरी ओवर में बांग्लादेश ने चार गेंदों में चार विकेट गंवा दिए और वो ये जीता हुआ मैच हार गए।
You may also like
हवा में उड़ गए नियम, घंटों हुई आतिशबाजी, देखें कहा कितना प्रदूषण
हारे कोई भी पार्टी लेकिन बिहार चुनाव में जीतेंगे ये भूमिहार ही, कैंडिडेट तो नहीं लेकिन जाति की जीत कन्फर्म
Krishi Yantra Subsidy Yojana 2025 : अब किसानों को महंगे ट्रैक्टर की चिंता नहीं, 80% तक सब्सिडी उपलब्ध
महाराष्ट्र: भिवंडी में महावीर सिंथेटिक कंपनी में भीषण आग, दो दमकल गाड़ियां मौके पर
मजदूरों के लिए बंपर खुशखबरी: लेबर कार्ड 2025 से महिलाओं को ₹18,000 तक सीधे खाते में, पुरुषों को भी ₹13,000