21 नवंबर से शुरू होने वाली बहुप्रतीक्षित एशेज टेस्ट सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बड़ा बयान दिया है। ख्वाजा ने पहले टेस्ट के लिए चुनी गई टीम को अब तक की बेस्ट टीम करा दिया है।
अनुभवी बल्लेबाज को लगता है कि जब मार्नस लाबुशेन 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, तो यह टीम और भी ज्यादा मजबूत हो जाती है। गौरतलब है कि बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने पर्थ में खेले जाने वाले एशेज टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम में क्वींसलैंड के लिए घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले मार्नस लाबुशेन की वापसी हुई है। लाबुशेन ने शेफील्ड शील्ड में पांच शतक जड़े हैं।
साथ ही इस टीम में जेक वेदराल्ड को भी पहली बार शामिल किया गया है, जिन्होंने तस्मानिया के लिए रन बनाए थे (पिछले सीजन में 18 पारियों में 906 रन) जिससे उन्हें मौका मिला। सीए चीफ सेलेक्टर जॉर्ज बेली ने इस बात पर कोई स्पष्ट टिप्पणी नहीं की कि लाबुशेन पारी की शुरुआत करेंगे या अपना पसंदीदा नंबर 3 स्थान बरकरार रखेंगे, उन्होंने संकेत दिया कि अंतिम एकादश कैमरन ग्रीन की फिटनेस पर निर्भर करेगी।
उस्मान ख्वाजा ने दिया बड़ा बयानबता दें कि एशेज सीरीज के शुरू होने से पहले उस्मान ख्वाजा ने फाॅक्स क्रिकेट पर कहा- जाहिर है, यह मेरी निजी राय है, लेकिन मुझे लगता है कि हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम हमेशा तब होती है जब मार्नस लाबुशेन तीसरे नंबर पर रन बना रहे होते हैं। मैं उन्हें एक विपक्षी खिलाड़ी के तौर पर देखता हूँ।
ख्वाजा ने आगे कहा- मैं खुद को ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम से बाहर रखता हूँ, और सोचता हूँ, ‘अगर मैं इंग्लैंड का कप्तान होता, तो मुझे कौन सी टीम पसंद नहीं आती?’ और यह हमेशा तब होता है जब मार्नस तीसरे, स्मिथ चौथे और हेड पाँचवें नंबर पर रन बना रहे होते हैं। फिलहाल, यही हमारी सर्वश्रेष्ठ टीम है।
You may also like

फतेहपुर: पेशी पर आया आरोपी, सजा का ऐलान सुनते ही कोर्ट कैंपस से फरार, अब तलाश रही पुलिस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर जाएंगे भूटान, कई मुद्दों पर होगी बातचीत

सौ रोगों की एक रामबाण औषधि, जो शरीर की हर समस्या को करे दूर

इंसान और पक्षियों के बीच की अनोखी दोस्ती का वीडियो वायरल

क्या इस G 20 समिट में अलग-थलग हो जाएगा 'त्रोइका' का एक पहिया? ट्रंप ने क्यों की बहिष्कार की घोषणा




