अगली ख़बर
Newszop

30 सितंबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से

Send Push
Morning News Headlines (Image Credit- Twitter X) 1. विमेंस वर्ल्ड कप के पहले मैच में आज भारत का सामना श्रीलंका से

आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत आज 30 सितंबर, मंगलवार से हो रही है। पहला मैच भारत और श्रीलंका की महिला टीमों के बीच दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच यह मैच गुवाहटी के बरसापारा स्टेडियम में खेला जाएगा।

2. भारत में कहां पर देखें Women’s World Cup 2025? जानें ब्राॅडकास्टर्स, टीवी चैनल व लाइव स्ट्रीमिंग डिटेल्स

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) नेमहिला विश्व कप 2025 को विभिन्न जगहों पर देखने के लिए लाइव ब्रॉडकास्टर्स और स्ट्रीमिंग पार्टनर्स की लिस्ट जारी की है। प्रत्येक क्रिकेट प्रशंसक इन लाइव चैनल्स के माध्यम से विश्व कप का आनंद ले सकता है। भारत में महिला विश्व कप के टीवी प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं, और दूसरी ओर सभी डिजिटल वेबसाइट या ऐप से संबंधित अधिकार जियोसिनेमा के पास उपलब्ध हैं। प्रतियोगिता के सभी मैच इंग्लिश भाषा में उपलब्ध रहेंगे और भारतीय टीम के समस्त मैचों में अन्य भाषाओं का भी प्रसारण किया जाएगा। हिंदी, तमिल, तेलुगु और कन्नड़ जैसी क्षेत्रीय भाषाओं में नॉकआउट मैचों का प्रसारण होगा।

3. IND vs WI 2025: चोटिल अल्जारी जोसेफ की जगह जेडियाह ब्लेड्स को कैरेबियाई टीम में किया गया शामिल

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है। लेकिन सीरीज से पहले वेस्टइंडीज टीम को बड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ पीठ की चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। स्कैन में पता चला कि उनकी पीठ की पुरानी समस्या फिर से उभर आई है। उनकी जगह बाएँ हाथ के तेज गेंदबाज जेडियाह ब्लेड्स को टीम में शामिल किया गया है।

4. Asia Cup 2025: ट्रॉफी विवाद पर वरुण चक्रवर्ती ने ली चुटकी, चाय कप से उड़ाया मोहसिन नकवी का मजाक

एशिया कप 2025 का फाइनल भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। लेकिन मैच के बाद का माहौल उतना शांतिपूर्ण नहीं रहा। ट्रॉफी समारोह विवादों में घिर गया क्योंकि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इंकार कर दिया। भारत के रहस्यमयी स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इस पूरे मामले पर बेहद मजेदार अंदाज में प्रतिक्रिया दी। 29 सितंबर को उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे बिस्तर पर आराम कर रहे थे और पास की मेज पर एक चाय का कप रखा था। उन्होंने इस तस्वीर के जरिए मजाक में गायब हुई ट्रॉफी की ओर इशारा किया।

5. Asia Cup 2025: शोएब मलिक ने भारतीय टीम को ट्रॉफी लेने न लेने पर घेरा, बोले यह उन्हें ‘सताएगा’

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक ने भारत की आलोचना की। उन्होंने इंडियन एक्सप्रेस के हवाले से कहा कि आज भले ही भारतीय टीम इसे अपने सिद्धांतों की जीत मान रही हो, लेकिन आने वाले समय में यह फैसला उन्हें सताएगा। मलिक का मानना है कि खिलाड़ियों ने मैदान पर जबरदस्त दबाव झेलते हुए मैच जीता और इसके बाद ट्रॉफी न लेना उस अहम पल की पहचान और मेहनत को नकारने जैसा है। आने वाले समय में यह घटना भारतीय टीम को जरूर याद दिलाएगी कि उन्होंने एक ऐतिहासिक पल को खो दिया।

6. एशेज सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका! अनुभवी क्रिस वोक्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा

इंग्लैंड के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होने वाली एशेज सीरीज की शुरुआत से पहले, इंग्लैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। उन्होंने यह घोषणा इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए की। 36 वर्षीय इंग्लिश ऑलराउंडर ने 15 साल के सराहनीय प्रदर्शन के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया। उन्होंने अपना आखिरी मैच भारत के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पाँचवें टेस्ट में खेला था।

7. प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हुए ग्लेन मैक्सवेल, टी20 सीरीज से हुए बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के शुरू होने से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि कीवी टीम के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल को प्रैक्टिस के दौरान गंभीर चोटल लगी है। इस वजह से वह इस सीरीज से बाहर हो गए हैं।

8. एसीसी व पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी की छिन सकती है कुर्सी, पाकिस्तान में हो रही थू-थू

भारतीय क्रिकेट टीम के हाथों पाकिस्तान टीम की एशिया कप में फाइनल समेत लगातार 3 हार और फिर ट्रॉफी देने को लेकर हुए विवाद से मोहसिन नकवी की जमकर फजीहत हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) और एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) के मौजूदा अध्यक्ष नकवी को भारत समेत दुनियाभर में तो मुंह की खानी पड़ी ही है, लेकिन अब अपने देश में भी उनकी छीछालेदार हो रही है। पीसीबी चीफ को अपने ही देश में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है और उन्हें हटाने की मांग तेज हो गई है।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें