नई दिल्ली: अगर आपको लगता है कि लग्जरी प्रोडक्ट की डिमांड भारत देश में आने वाले दिनों में तेजी से बढ़ेगी तो आपको एथोस लिमिटेड (Ethos Limited) कंपनी के शेयर पर जरूर फोकस करना चाहिए। दरअसल, हाल में ही ब्रोकरेज फर्म एमके ने अपनी एक नोट में जानकारी देते हुए बताया कि भारत देश के लग्जरी ग्रोथ थीम के नजरिए से एथोस लिमिटेड का शेयर बढ़िया साबित हो सकता है।
एमके ब्रोकरेज के द्वारा लग्जरी घड़ी बनाने वाली कंपनी एथोस लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दिया गया है। एथोस के शेयर पर एमके ब्रोकरेज के द्वारा 3500 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है।
एथोस लिमिटेड का शेयर बीते शुक्रवार के दिन 2587 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ था। इस लेवल ब्रोकरेज का नया टारगेट प्राइस 3500 रुपए की तुलना करें तो शेयर से करीब 27% तेजी की उम्मीद है।
ब्रोकरेज एमके ने एथोस कंपनी के बारे में यह बोला–
एथोस कंपनी काबिल और स्किल कर्मचारी, कैपिटल की कमी और रियल एस्टेट की कमी के चलते परेशान थी ब्रोकरेज एमके का कहना है कि यह तीनों समस्याएं अब कम होती हुई दिखाई दे रही है।
एमके ब्रोकरेज उम्मीद कर रही है कि फाइनेंशियल ईयर 2025–28 के दौरान इस कंपनी का रिटर्न ओंन कैपिटल इन्वेस्टेड इंप्रूव होकर के 600 बेसिस पॉइंट्स तक जाने की उम्मीद है।
एथोस लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 6781 रुपए है। एथोस कंपनी का शेयर पिछले एक सप्ताह में 1% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 12% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 साल में एथोस के शेयर ने 26% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
एमके ब्रोकरेज के द्वारा लग्जरी घड़ी बनाने वाली कंपनी एथोस लिमिटेड के शेयर पर खरीदारी का सुझाव दिया गया है। एथोस के शेयर पर एमके ब्रोकरेज के द्वारा 3500 रुपए का टारगेट प्राइस सेट किया गया है।
एथोस लिमिटेड का शेयर बीते शुक्रवार के दिन 2587 रुपए के भाव पर ट्रेड करके बंद हुआ था। इस लेवल ब्रोकरेज का नया टारगेट प्राइस 3500 रुपए की तुलना करें तो शेयर से करीब 27% तेजी की उम्मीद है।
ब्रोकरेज एमके ने एथोस कंपनी के बारे में यह बोला–
एथोस कंपनी काबिल और स्किल कर्मचारी, कैपिटल की कमी और रियल एस्टेट की कमी के चलते परेशान थी ब्रोकरेज एमके का कहना है कि यह तीनों समस्याएं अब कम होती हुई दिखाई दे रही है।
एमके ब्रोकरेज उम्मीद कर रही है कि फाइनेंशियल ईयर 2025–28 के दौरान इस कंपनी का रिटर्न ओंन कैपिटल इन्वेस्टेड इंप्रूव होकर के 600 बेसिस पॉइंट्स तक जाने की उम्मीद है।
एथोस लिमिटेड कंपनी का मार्केट कैप 6781 रुपए है। एथोस कंपनी का शेयर पिछले एक सप्ताह में 1% का पॉजिटिव रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 1 महीने में 12% की तेजी देखने को मिली है। पिछले 1 साल में एथोस के शेयर ने 26% का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
(ये एक्सपर्ट/ ब्रोकरेज के निजी सुझाव/ विचार हैं. ये इकोनॉमिक टाइम्स के विचारों को नहीं दर्शाते हैं. किसी भी फंड/ शेयर में निवेश करने से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की राय जरूर लें.)
You may also like
एयर इंडिया के इस फैसले की गल्फ से केरल तक हो रही आलोचना, शशि थरुर ने भी दिखाया कड़ा रुख
26/11 हमले के बाद जवाबी सैन्य कार्रवाई के पक्ष में थे चिदंबरम, इस वजह से बदला फैसला
क़तर से माफ़ी और हमास के लिए शांति योजना का प्रस्ताव, क्या पीछे हट रहे हैं नेतन्याहू?
Video: दुल्हन ने शादी में अपने एक्स बॉयफ्रेंड को किया इनवाइट, आते ही गाने लगा 'चन्ना मेरेया' दूल्हे के उड़े होश, वीडियो वायरल
जिस पर किया भरोसा, उसी ने दिया धोखा? मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग से लाखों की ठगी, 2 बड़े नाम गिरफ्तार