अगली ख़बर
Newszop

UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, यूजर्स को मिलेंगे कई फायदे, जानें क्या-क्या हो सकते हैं काम

Send Push
आधार कार्ड आज के समय में सबसे जरूरी दस्तावेजों में से एक है. हर छोटे से बडे काम में आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. अब चाहे स्कूल, कॉलेज में एडमिशन लेना हो, बैंक अकाउंट खुलवाना हो या फिर टिकट बुक कराना होगा. भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी UIDAI द्वारा आधार कार्ड जारी किया जाता है. ऐसे में आधार कार्ड से संबंधित सभी काम UIDAI की वेबसाइट पर किए जाते हैं.





अब UIDAI ने आधार कार्ड के धारकों के लिए नई आधार ऐप (Aadhaar App) लॉन्च की है. इस नई ऐप के जरिए आधार कार्ड धारकों को काफी लाभ मिलने वाले हैं, और आधार कार्ड धारक अपने कई आधार से संबंधित काम आसानी से कर सकते हैं. आइए जानते हैं नई आधार ऐप के बारे में.



UIDAI ने लॉन्च की नई आधार ऐप



UIDAI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए नई आधार ऐप के लॉन्च होने की जानकारी दी है. अपने एक्स पोस्ट में UIDAI ने लिखा कि अपनी डिजिटल पहचान को सुरक्षित रखने का एक बेहतर तरीका अनुभव करें. नया आधार ऐप बेहतर सुरक्षा, आसान पहुंच और पूरी तरह से कागज़ रहित अनुभव प्रदान करता है कभी भी, कहीं भी.











नई आधार ऐप की खास बातें



नई आधार ऐप के जरिए लोग अपने आधार कार्ड को फिजिकल न रखकर डिजिटल तरीके से रख सकते हैं. इससे लोगों के अपना पहचान सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी. इसके अलावा जिन कामों को करने के लिए पहले वेबसाइट पर जाना पड़ता था, वह काम अब काफी जल्दी और आसानी से इस ऐप के जरिए हो सकेंगे. इसमें बायोमैट्रिक लॉक/अनलॉक शामिल है.





इस नई आधार आप में ऑथेंटिकेशन का फीचर है. ऐसे में आप अपना फेस स्कैन कर आधार वैरिफिकेशन कर सकते हैं. साथ ही आप अपने आधार कार्ड को QR कोड के रूप में शेयर कर सकते हैं. ऐप के जरिए आप आधार कार्ड के इस्तेमाल की हिस्ट्री भी देख सकते हैं.
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें