मेंढक का शिकार करने में सांप की हुई हालत खराबImage Credit source: X/@AmazingSights
जीव-जंतुओं की दुनिया में अनिश्चितता का कोई अंत नहीं होता। कभी-कभी एक जीव अपनी सामान्य जिंदगी जी रहा होता है, तभी शिकारी का हमला उसे चौंका देता है। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक सांप एक छोटे मेंढक का शिकार करता दिखाई दे रहा है। हालांकि, यह शिकार सांप के लिए आसान नहीं था, उसे इसके लिए काफी मेहनत करनी पड़ी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक रेतीले जंगल में सांप तेजी से मेंढक की ओर बढ़ता है। खतरा महसूस करते ही मेंढक भागने की कोशिश करता है। सांप के पास आते ही मेंढक उछलकर भागने लगता है। शुरुआत में ऐसा लगता है कि वह सांप को चकमा देकर बच जाएगा, लेकिन शिकारी सांप हार मानने वाला नहीं था। वह लगातार मेंढक का पीछा करता रहा और अंततः उसे पकड़ लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल
इस खौफनाक दृश्य ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया। वीडियो को @AmazingSights नामक आईडी से एक्स (ट्विटर) पर साझा किया गया है। एक मिनट 11 सेकंड का यह वीडियो अब तक 1 लाख 79 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है, और सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है।
वीडियो देखने के बाद कुछ यूजर्स ने कहा, ‘प्रकृति का असली रूप यही है, जहां हर जीव को अपनी जान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।’ वहीं, कुछ ने इस दृश्य को ‘नेशनल ज्योग्राफिक’ चैनल पर दिखाए जाने वाले दृश्यों से भी अधिक रोमांचक बताया।
वीडियो लिंक यहां देखें वीडियो
— Damn Nature You Scary (@AmazingSights) October 2, 2025
You may also like
पीकेएल-12 : दबंग दिल्ली ने दर्ज की 9वीं जीत, यूपी योद्धाज को 43-26 से हराकर टेबल टॉपर बनी
पीवीएल 2025 : बेंगलुरु टॉरपीडोज़ ने पांच सेटों के रोमांचक मुकाबले में गोवा गार्डियंस को हराया
मजेदार वीडियो: पूल में दोस्तों के बीच हुआ ब्रेकअप का अनोखा किस्सा
Jolly LLB 3 ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया
AFG vs BAN: शारजाह में आखिरी ओवर तक चला रोमांच, बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 2 विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा