आगरा. मोहब्बत की निशानी कहा जाने वाला ताजमहल की सुंदरता पर एक बार फिर से गंदगी का धब्बा लग गया है. जी हां, विदेश से भारत घूमने आई एक विदेशी महिला पर्यटक ने वीडियो बनाकर कई सवाल उठाए है. जब यह वीडियो वायरल हुआ तो हर तरफ हड़कंप मच गया. विदेशी युवती जैसे ही ताजमहल पहुंची, और मकबरे के बाहर झांकी तो उल्टी करने लगी और बोली इतना गंदा. हालांकि यह वीडियो कब का है इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
यह वीडियो विदेशी महिला पर्यटक लिसिप्रिया ने बनाया है, जिसमें वह ताजमहल परिसर के साथ ही ताजमहल के बराबर से बहती यमुना नदी किनारे दशहरा घाट पर पहुंचती है, और वहां पर गंदगी को देख वह ताजमहल की खूबसूरती के साथ उसके बराबर से लगे गंदगी के अंबार के बारे में बताती हुई दिखाई दे रही है. इतना ही नहीं बताते समय गंदगी को देख इस महिला पर्यटक को उल्टी भी आई. यह वीडियो कब का है, इसकी अभी तक पुष्टी नहीं हो सकी है.
बहती नालियां जाकर मिलती यमुना से
ताजमहल के बराबर से बहती यमुना नदी में बहती हुई नालिया और नाले जाकर मिलते है. जिसके चलते यमुना आसपास और ताजमहल के पीछे गंदगी दिखाई देती है. पर्यटक लुसिप्रिया भी वीडियो के जरिए दिखा रही है कि इस नदी के गंदगी कैसे लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि इस तरह की वीडियो एक विदेशी महिला पर्यटक के द्वारा बनाकर वायरल करने से यह साफ जाहिर होता है कि ताजमहल की खूबसूरती के साथ विदेशी पर्यटक ताजमहल के पीछे यमुना नदी किनारे की गंदगी को अपने कैमरे में कैद करते हैं.
इससे पहले भी विदेशी पर्यटक ने गंदगी देख खिंचवाई थी फोटो
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी विदेशी पर्यटक ने ताजमहल के पीछे गंदगी देख वीडियो बनाया हो. इससे पहले पर्यटक ऐसी गंदगी को देख अपने कैमरे में कैद करते हुए देखे गए है.
You may also like
वेस्टइंडीज ने रचा इतिहास, बांग्लादेश के खिलाफ पूरे 50 ओवर स्पिनरों ने की गेंदबाजी
रूसी हमलों से अंधेरे में डूबे लाखों यूक्रेनवासी, बिना बिजली-पानी के रहने को मजबूर, ड्रोन के डर से मरम्मत भी रुकी
बेशर्मी पर उतरा मोहसिन नकवी... अब तो ट्रॉफी टीम इंडिया को देनी ही होगी, BCCI ने पूरी तरह नापने का प्लान किया तैयार
iPhone 17 Pro Max खरीदें या Samsung Galaxy S26 Ultra का करें इंतजार? कीमत में होगा इतना फर्क!
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी के लिए बनेगी 25 किमी लंबी नई सड़क, 300 करोड़ रुपए होंगे खर्च