तेलंगाना से हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक पति हैवान बन गया और अपनी पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी. पत्नी की हत्या के बाद पति फरार हो गया. मृतक महिला की पहचान स्वप्ना के रूप में की गई है. आरोपी पति का नाम नरेश है. हत्या का ये मामला प्रदेश के महबूबाबाद जिले के नेल्लिकुदुरु मंडल के अलेरु गांव का बताया जा रहा है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. आरोपी नरेश और मृतक स्वप्ना के दो बेटे हैं. नरेश और स्वप्ना किराने की दुकान और चिकन सेंटर चलाते थे. कुछ समय से दंपत्ति का परिववार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. इस वजह से परिवार में झगड़े और कलह शुरू हो गई थी. बड़ा बेटा दंपत्ति से दुर्व्यवहार करने लगा था. इस कारण पति-पत्नी में मतभेद और भी बढ़ गए थे.
पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थेआरोपी नरेश अपनी पत्नी पर धीरे-धीरे शक करने लगा था. उसका व्यवहार एक मनोरोगी की तरह हो गया था. प्रारंभिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पति-पत्नी के बीच अक्सर झगड़े होते थे. दंपत्ति का बड़ा बेटा शरारती होता जा रहा था. वो मांं-बाप से दुर्व्यवहार करने लगा था. बड़ा बेटा मां-बाप की बात नहीं सुनता था. इसका कारण मां का अत्याधिक स्नेह था.
पत्नी की गर्दन पर किया कुल्हाड़ी से वारबड़े बेटे को लेकर ही नरेश और स्वप्ना में झगड़ा हुआ, जिसके बाद गुस्से में आकर उसने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से बड़ी बेरहमी से काट डाला. घर पर मौजूद नरेश के बेटे और परिवार के सदस्यों द्वारा उसे रोकने की बहुत कोशिश की गई, लेकिन उसने इस खौफनाक वाररदात को अंजाम दे दिया. नेल्लिकुदुरु के सीआई सत्यनारायण ने बताया कि गुस्से में आकर नरेश ने पत्नी की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया.
इससे स्वप्ना की मौके पर ही मौत हो गई. प्रारंभिक जांच में पति-पत्नी के बीच बड़े बेटे को लेकर हुए विवाद के चलते हत्या की बात सामने आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मुर्दाघर भेज दिया गया है. परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.
You may also like
आ रहा है Super AI, खतरे में 40% नौकरियां? बिजनेसमैन की चेतावनी- 2030 तक बदल जाएंगे काम करने के तरीके
बिहार चुनाव 2025: रोसड़ा में भाजपा की मजबूत पकड़, महागठबंधन के सामने क्या है चुनौती?
पड़ोस से आती थी संबंध बनाने जैसी` आवाजें, बंदे ने पत्र लिख बताए कम आवाज निकालने के टिप्स..
मप्र के सिंगरौली में महसूस हुए भूकंप के झटके, रिक्टर पैमान में 3.1 रही तीव्रता
RRB NTPC Graduate Level CBT-2 परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी