भारतीय बाजार में लंबे इंतजार के बाद कल 21 जुलाई को MG M9 इलेक्ट्रिक कार लॉन्च होगी.यह एमजी सिलेक्ट का पहला प्रोडक्ट है इसे एक पूरी तरह से लोडेड प्रेसिडेंशियल लिमो वेरिएंट में पेश किया जाएगा. जिसमें एमजी ने इस इलेक्ट्रिक एमपीवी में कई शानदार फीचर्स दिए हैं.
MG M9 डिजाइन और फीचर्सM9 का एक बॉक्सी MPV डिजाइन है, जिसमें लो-सेट हेडलैम्प्स, बड़े फ्रंट और रियर ओवरहैंग्स और बड़े कनेक्टेड टेल लैंप्स जैसे एलिमेंट्स शामिल हैं. इंटीरियर केबिन को तीनों रो में भूरे और काले कलर के कॉम्बिनेशन में सजाया गया है. इसका मेन अट्रैक्शन रियर सीट पैकेज है, जिसमें पावर्ड कैप्टन सीटें M9 का मेन अट्रैक्शन हैं.
कुछ फीचर्स के तौर पर इसमे लेवल 2 ADAS, रियर सीट पैकेज डुअल स्क्रीन, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल डिजिटल स्क्रीन और पैनोरमिक सनरूफ मिलता हैं.
MG M9 इंजनइस M9 MPV में 90kWh का बैटरी पैक दिया गया है जिसकी रेंज 548 किमी है. इसमें फ्रंट-व्हील-ड्राइव लेआउट है, जिसकी इलेक्ट्रिक मोटर 245bhp और 350Nm का टॉर्क जनरेट करती है. बैटरी पैक V2L टेक्नोलॉजी से लैस है और इसमें एडजस्टेबल रीजनरेटिव ब्रेकिंग का फीचर भी है.
MG M9 कीमतM9 MPV की कीमत 60 लाख रुपए से 70 लाख रुपए के बीच हो सकती है. इस कार का मुकाबला भारतीय बाजार में किआ कार्निवल और टोयोटा वेलफायर जैसी कारों से होगा. ये कार कुल दो वेरिएंट में आती है. हालांकि दोनों की परफॉर्मेंस और सेफ्टी काफी हद तक एक जैसा है. कार में पहली और दूसरी रो की सीट्स में वेंटिलेशन, हीटिंग और मसाज की सुविधा भी है, जो बेस वेरिएंट में दूसरी रो की सीटों के लिए है.
MG M9 दो वेरिएंट होगी लॉन्चभारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक एमपीवी को पूरी तरह से लोडेड टॉप स्पेक वेरिएंट में पेश किया जाएगा. जिसे प्रेसिडेंशियल लिमो भी कहा जाता है.इसमें तीन कलर ऑप्शन मिल सकता है. मेटल ब्लैक, कंक्रीट ग्रे और पर्ल लस्टर व्हाइट. केबिन के अंदर नेचुरल लेदर और साबर कॉम्बो से सजाया गया है. जिसे कॉन्यैक ब्राउन कलर में फिनिश किया गया है.
You may also like
बिहार के विकास में एनडीए का बड़ा योगदान : अनुराग ठाकुर
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : जिम्बाब्वे को सात विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका फाइनल में
पहलगाम हमले को लेकर पीएम मोदी को संसद में देना चाहिए बयान : संतोष कुमार
जिले में अब तक नहीं मिली पाठ्य पुस्तक, मासिक परीक्षा लेने का आदेश जारी
151 पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक हुआ, भक्ति में जमकर झूमे लोग