उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां दो बच्चों की मां और ब्यूटी पार्लर संचालिका पर 16 साल के किशोर को भगाने का आरोप लगा है. मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. दरअसल, ब्यूटी पार्लर संचालिका के पड़ोस में 16 साल का किशोर रहता था. दोनों के बीच इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई. फिर फोन नंबर एक्सचेंज हुए और देखते ही देखते उनका अफेयर शुरू हो गया.
रोज दोनों मिलने जुलने लगे. किशोर के माता-पिता को कभी एहसास ही नहीं हुआ कि उनका बेटा किस राह पर जा रहा है. क्योंकि महिला और किशोर की उम्र में काफी अंतर था. मगर कहते हैं ना कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ. ब्यूटी पार्लर संचालिका इस बीच अपनी मौसी के यहां गीडा रहने गई. वो किशोर को मिलने के लिए वहां भी बुलाने लगी. तब किशोर के माता-पिता को दोनों के रिश्ते के बारे में पता चला.
उन्होंने बेटे को समझाया भी. कहा- बेटा ये सब गलत है. ऐसा मत करो. मगर कुछ दिन बाद ही किशोर अचानक घर से गायब हो गया. माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. उधर ब्यूटी पार्लर संचालिका भी गायब थी. उसकी मां ने भी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जांच में पता चला कि महिला की बात किशोर से होती थी. जब पुलिस उस किशोर के घर पहुंची तो पूरा माजरा समझ में आया.
किशोर के माता-पिता ने महिला पर लगाया आरोप
किशोर के माता-पिता ने बताया कि वो महिला ही उनके बेटे को भगाकर ले गई है. वहीं, महिला के दोनों बच्चे फिलहाल अपनी नानी के यहां हैं. दोनों मां को याद कर रो रहे हैं. मामले में तिवारीपुर पुलिस जांच कर रही है.
मामले में पुलिस कर रही जांच, दोनों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया- किशोर के माता पिता ने ब्यूटी पार्लर संचालिका और उसकी मौसी पर उनके बेटे का अपहरण करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि महिला ने उनके बेटे को प्यार के झांसे में फंसाकर उसे भगाया है. हमने बेटे को समझाया था. मगर वो माना नहीं. उस महिला से मिलता रहा. फिलहाल मामला दर्ज कर जांच की जा रही है. दोनों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा.
You may also like
Sara Tendulkar Birthday: सारा तेंदुलकर के बर्थडे पर सानिया चंदोक ने दी स्पेशल बधाई, भाई और पिता ने भी डाला पोस्ट
राजस्थान अध्ययन दल ने डेनमार्क में भारतीय राजदूत मनीष प्रभात से की मुलाकात
उपभोक्ता मामले विभाग ने 72 व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर 186500 का लगाया जुर्माना
आईएचजीएफ दिल्ली मेला-ऑटम 2025 का आगाज, दुनिया का सबसे खूबसूरत मेला शुरू
IPL में अब RCB के लिए नहीं खेलेंगे विराट कोहली? कॉन्ट्रैक्ट आगे बढ़ाने से किया इनकार, इस टीम में आ सकते हैं नजर