नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में भी कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन होने की सूचना मिली है। मध्य प्रदेश और राजस्थान कफ सिरप से हुई बच्चों की मौत के बाद केंद्र सरकार ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। इसके बाद जम्मू कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के जम्मू में भी स्वास्थ्य विभाग ने अपनी ओर से निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन जम्मू में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है।
वहीं डायरेक्टर हेल्थ का कहना है कि हमने अपने विभाग में सभी सीएमओ और स्वास्थ्य से जुड़े हुए डॉक्टर को भी यह हिदायत दी है कि कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री और इस्तेमाल ना करें और सील कर दें। वहीं ड्रग कंट्रोल विभाग के लोग भी औचक दौरे कर रहे है। ऐसा कोई मामला हमारे संज्ञान में नहीं आया है कि इस कफ सिरप से कोई जटिल स्तिथि बनी हो फिर भी हम लोगों को कह रहे हैं कि अपने तौर पर भी ऑफिस मेडिसिन को अपने बच्चों को ना दे, ताकि उनकी तबीयत खराब हो और उनकी जिंदगी से खिलवाड़ हो। वहीं अगर हम बात करें तो जम्मू में इस तरह के कफ सिरप का कोई भी मामला जम्मू में सामने नही आया।
You may also like
Face Care Tips- क्या आपके चेहरे पर हो रही हैं खुजली, तो ऐसे करें इसका इलाज
भारतीय स्टेट बैंक केवाईसी प्रक्रिया को सरल बनाने पर कर रहा काम : चेयरमैन सीएस शेट्टी
निवर्तमान फ्रांसीसी प्रधानमंत्री लेकोर्नु बोले, '31 दिसंबर से पहले बजट पारित करने को सब तैयार'
ज्यादा सुंदर दिखने की चाहत में चेहरा बिगाड़` बैठीं ये हसीनाएं किसी के सूजे होंठ किसी का बिगड़ा माथा
खेल: टेस्ट रैंकिंग में करियर के बेस्ट स्थान पर पहुंचे रवींद्र जडेजा और पूर्व साथी क्रिकेटरों से उलझे पृथ्वी साव