जबलपुर की ओमती थाना पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से भागकर शादी करने पहुंचे हिन्दू युवती और मुस्लिम युवक को हिरासत में ले लिया। दोनों युवक-युवती शादी के लिए जबलपुर जिला न्यायालय पहुंचे थे।
मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी।
जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर के रहने वाले तालिब और पूजा दोनों घर से भागकर सोशल मीडिया के जरिए जबलपुर के वकील दीपक पटेल से संपर्क किया और शादी कराए जाने की व्यवस्था के बाद वे जिला न्यायालय पहुंचे। युवक-युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट मुजफ्फरनगर के थाने में दर्ज होने के कारण पुलिस ने उन्हें कस्टडी में लिया।
शादी की सूचना लगते ही लव जिहाद का आरोप लेकर कुछ हिन्दू संगठन के लोग भी थाने पहुंचे जिन्हें पुलिस ने समझाइश देकर वापस भेज दिया। ओमती थाना प्रभारी का कहना है कि सूचना के आधार पर हमने युवक और युवती को कस्टडी में लिया और मुजफ्फरनगर पुलिस को सूचना दे दी है। मुजफ्फरनगर पुलिस के आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
You may also like

बिहार चुनाव के बीच RJD का बड़ा ऐक्शन, पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में निकाले गए 27 नेता, देखिए पूरी लिस्ट

युवा अधिकारियों के नेतृत्व में पुलिस बल 'विकसित भारत' के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू

मुनव्वर फारूकी की 'फर्स्ट कॉपी 2' का टीजर जारी

बिहार: राजद ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष रितु जायसवाल सहित 27 नेताओं को किया निष्कासित

चोरी करो… हर दिन 2000 दूंगा! 70 से ज्यादा केस में` आरोपी, फिर ऐसे चढ़ा कानून के हाथ




