OnePlus Ace 5 के अपग्रेड मॉडल OnePlus Ace 6 को ग्राहकों के लिए लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन को भारत और ग्लोबल मार्केट में OnePlus 15R नाम से उतारा जा सकता है. खासियतों की बात करें तो इस लेटेस्ट वनप्लस मोबाइल में वनप्लस 13 में इस्तेमाल हुआ क्वालकॉम कंपनी का स्नैपड्रैगन 8 एलाइट चिपसेट, 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. मेटल फ्रेम के साथ आने वाला ये लेटेस्ट फोन और कौन-कौन सी खूबियों से लैस है, आइए जानते हैं.
OnePlus Ace 6 Specifications- डिस्प्ले: वनप्लस के इस नए फोन में 6.83 इंच 1.5K फ्लैट एमोलेड स्क्रीन है जो 165Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस के साथ आती है. सिक्योरिटी के लिए फोन में इन डिस्प्ले 3D फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है, यही नहीं इस हैंडसेट में कंपनी ने आंखों की सुरक्षा के लिए आई प्रोटेक्शन फीचर्स को भी शामिल किया है.
- ऑपरेटिंग सिस्टम: डुअल-सिम वाला ये लेटेस्ट वनप्लस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड ColorOS 16 पर काम करता है.
- प्रोसेसर: इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 8 एलाइट प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स को संभालने के लिए जी2 गेमिंग चिप का इस्तेमाल हुआ है.
- कैमरा सेटअप: वनप्लस ऐस 6 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के साथ 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा सेंसर और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा दिया गया है.सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
- बैटरी: 7800mAh की दमदार बैटरी फोन में जान फूंकने के लिए दी गई है जो इस सेगमेंट में सबसे बड़ी बताई जा रही है. ये फोन 120W फास्ट वायर्ड चार्ज सपोर्ट करती है, लेकिन यहां ध्यान देने वाली बात यह है कि इस फोन में वायरलेस चार्ज सपोर्ट नहीं मिलता है.
वनप्लस ऐस 6 के 12GB/256GB, 16GB/256GB, 12GB/512GB, 16GB/512GB और 16GB/1TB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत क्रमश:2599 चीनी युआन (लगभग 32,234 रुपए), 2899 चीनी युआन (लगभग 35,995 रुपए),3099 चीनी युआन (लगभग 38,436 रुपए),3399 चीनी युआन (लगभग 42,156 रुपए) और 3899 चीनी युआन (लगभग 48,358 रुपए) है. ये फोन फ्लैश व्हाइट एंड ब्लैक और क्विकसिल्वर रंग में उतारा गया है.
You may also like

ट्रंप की निकल गई हेकड़ी? अमेरिका ने छोड़ दी भारत के लिए धमकी वाली भाषा

भाभी ने काट दिया देवरˈ का प्राइवेट पार्ट, जांच में हुआ भयंकर खुलासा

पहला टी20 मैच : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज का बदलना लेने उतरेगी टीम इंडिया

पेट्रोल पंप पर मारपीट करˈ विवादों में फंसे SDM पर गिरी गाज, CM ने छोटू लाल शर्मा को किया सस्पेंड; जानें कहां हुई तैनाती

Nothing Phone 3a Lite आज लॉन्च: जानिए भारत में कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस





