Tata Cars Discount: नवरात्रि 2025 के पहले दिन नई जीएसटी दरें लागू हो गई हैं, इसी के साथ Tata Motors ने भी Festival of GST नाम से एक नया कैंपेन शुरू किया है जिसके तहत कंपनी के पैसेंजर वाहनों पर 2 लाख तक का फायदा दिया जा रहा है. टाटा का ये नया कैंपेन जीएसटी में कटौती के बाद ग्राहकों को एडिशनल डिस्काउंट का फायदा देगा, इसका मतलब आप पहले से ज्यादा सेविंग कर पाएंगे. नई जीएसटी दरों की वजह से कम हुई कीमतों के अलावा गाड़ियों पर मिल रहे एक्स्ट्रा बेनिफिट का फायदा केवल 30 सितंबर 2025 तक उठाया जा सकता है.
Tata Nexon पर सबसे ज्यादा छूटटाटा मोटर्स की इस सबसे सेफ एसयूवी पर कुल 2 लाख रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें 1.55 लाख रुपए तो गाड़ी की कीमत कम की गई है. इसके अलावा 45 हजार रुपए का अतिरिक्त फायदा दिया जा रहा है. कर्व पर कुल 1.07 लाख रुपए तक, हैरियर और सफारी पर कुल 1.94 लाख रुपए और 1.98 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है. वहीं, पंच पर कुल 1.58 लाख जबकि अल्ट्रोज पर 1.76 लाख रुपए तक का फायदा मिल रहा है.
GST 2.0 के बाद टाटा गाड़ियों के नई एक्स-शोरूम कीमतेंऑटो कार प्रो के मुताबिक, Tata Tigor की कीमत 80 हजार रुपए कम होने के बाद अब 5.48 लाख, Tata Altroz की कीमत 1.10 लाख कम होने के बाद 6.30 लाख, Tata Nexon की कीमत 1.55 लाख कम होने के बाद 7.31 लाख, Tata Curvv की कीमत 65000 रुपए कम होने के बाद 9.65 लाख, Tata Harrier की कीमत 1.44 लाख कम होने के बाद 13.99 लाख और Tata Safari की कीमत 1.45 लाख कम होने के बाद 14.66 लाख से शुरू होगी. ये सभी इन गाड़ियों की एक्स-शोरूम कीमतें हैं.
लॉन्च प्राइस से भी सस्ते हुए ये मॉडल्सटाटा मोटर्स के कई मॉडल्स की कीमतें अब लॉन्च प्राइस से भी कम हो गई हैं. टाटा पंच की अब नई कीमत 5.49 लाख से शुरू होती है, 2021 में गाड़ी को इस कीमत में लॉन्च किया गया था यानी अब इस एसयूवी कीमत लॉन्च प्राइस पर आ गई है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि Tata Tiago अब 2020 में लॉन्च हुए प्राइस से भी कम कीमत में उपलब्ध है, अब टाटा मोटर्स के इस पॉपुलर हैचबैक मॉडल को 4.57 लाख की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है. नेक्सन, पंच और हारियर जैसे मॉडल्स पर कंपनी की ओर से जीएसटी रेट कट के बाद भी अतिरिक्त फायदा दिए जा रहे हैं. उदाहरण: नेक्सन की कीमत 17.5 फीसदी तक कम हो गई है.
You may also like
ताबड़तोड़ ऑफर! फोन के दाम में टैबलेट्स, Amazon Sale में सस्ते Tablet पर भी 4000 तक की छूट
Karnataka Caste Census: कर्नाटक में जातीय जनगणना पर विवाद, हाईकोर्ट पहुंचे ब्राह्मण, वोक्कालिगा और लिंगायत संगठन
दुनिया का सबसे ताकतवर जूस, जिसे पीते ही शरीर में आ जाती है ताकत और सभी लोग रोग दूर
बसपा में जाने की अटकलों पर आजम बोले- जेल में किसी से बात नहीं, अनुमान लगाने वाले ही बताएं
जीएसटी में कटौती से लोगों में खुशी की लहर, ग्राहक बोले- एसयूवी की खरीद पर 80,000 रुपए की बचत हुई