बदरीनाथ, 21 अक्टूबर . उत्तराखंड के Governor (से. नि.) लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने Tuesday को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया. Governor ने धाम में लगभग एक घंटे का समय व्यतीत किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
Governor Tuesday सुबह हेलीकॉप्टर से बद्रीनाथ हेलीपैड पहुंचे, जहां जिलाधिकारी गौरव कुमार और Police अधीक्षक सर्वेश पंवार ने उनका स्वागत किया. इसके बाद Governor को Police बल ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जिसके पश्चात वे कार से सीधे बद्रीनाथ मंदिर के लिए रवाना हुए.
मंदिर पहुंचकर उन्होंने दर्शन किए और विशेष पूजा-अर्चना में भाग लिया. इसके बाद Governor ने जिलाधिकारी गौरव कुमार से बद्रीनाथ धाम में चल रहे मास्टर प्लान के कार्यों की विस्तृत जानकारी ली. जिलाधिकारी ने उन्हें मास्टर प्लान के तहत हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया.
Governor ने सिविक एमीनिटी सेंटर, सिविक कम्युनिटी सेंटर, अराइवल प्लाजा और हॉस्पिटल बिल्डिंग के कार्यों पर संतोष व्यक्त किया और कार्यों की सराहना की.
उन्होंने कहा कि यहां पर जिस तरह से लगातार विकास हो रहा है, वह हमें ‘विश्व गुरु’ और ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर ले जा रहा है. बहुत जल्द India विश्व गुरु बनने जा रहा है.
Governor ने कार्यदायी संस्था को मास्टर प्लान के कार्यों की प्रगति से संबंधित फोटो सहित डॉक्यूमेंटेशन तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिए. इसके साथ ही उन्होंने शेष नेत्र और बद्रीश झील की सफाई व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आस्था पथ पर लाइटिंग आदि के कार्यों को मेंटेन रखने का भी निर्देश दिया.
Governor ने सभी भारतीयों सहित विश्व के लोगों से बद्रीनाथ धाम में दर्शन लाभ प्राप्त करने का आह्वान किया. उन्होंने जिला प्रशासन को व्यवस्थाओं को इसी तरह सुचारू बनाए रखने के लिए कहा, ताकि आने वाले तीर्थयात्रियों को सुगमता से भगवान के दर्शन हो सकें.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
पाकिस्तान ने बलूच कार्यकर्ताओं को आतंकवाद विरोधी अधिनियम के तहत किया सूचीबद्ध, मानवाधिकार संगठनों ने जताई आपत्ति
हिजाब नहीं पहनने पर महिलाओं को पिटाई, बेटी ने स्ट्रैपलेस गाउन में रचाई शादी, ईरान के कट्टर इस्लामिक नेता का दोगलापन देखिए
रिटेल इंवेस्टर्स ने इन 5 मल्टीबैगर स्मॉलकैप स्टॉक में घटाई हिस्सेदारी, कहीं आपके पास तो नहीं है ये स्टॉक
तेजस्वी के झांसे में नहीं आने वाले बिहार के लोग : नित्यानंद राय
Womens World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को दिया बल्लेबाजी का न्यौता, दिग्गज खिलाड़ी हुई बाहर