Lucknow, 28 अक्टूबर . चुनाव आयोग की ओर से एसआईआर के दूसरे चरण की घोषणा कर दी गई है, जिसका उत्तर प्रदेश Government में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि बिहार में एसआईआर से ही पारदर्शी मतदाता सूची से चुनाव हो रहा है.
उत्तर प्रदेश Government में कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने कहा, “हम इस फैसले का स्वागत करते हैं क्योंकि इससे एक पारदर्शी और सटीक मतदाता सूची सुनिश्चित होगी, जहां कोई भी योग्य मतदाता छूट न जाए और कोई भी फर्जी वोट न रहे. विपक्ष की ओर से यह मांग लगातार उठाई जा रही थी. इन मांगों पर कार्रवाई करते हुए, India के चुनाव आयोग ने बिहार में इस प्रक्रिया को लागू किया. जब बिहार में यह प्रक्रिया शुरू हुई, तो इंडी गठबंधन ने निराधार आरोप लगाए और इसे ‘वोट चोरी’ बताया.”
उन्होंने कहा कि जिस तरह से बिहार में सही चुनाव हो रहा है, आने वाले दिनों में सब जगह एसआईआर लागू होने के बाद चुनाव सही होगा. आने वाले दिनों में हर राज्य से फर्जी वोट देने वाले गायब हो जाएंगे.
सपा सांसद डिंपल यादव के एसआईआर को लेकर झूठ फैलाने वाले बयान पर जयवीर सिंह ने कहा कि जो लोग जैसे होते हैं, उनकी सोच भी वैसी होती है. ये वही लोग हैं जो आज तक पारदर्शी मतदान में विश्वास नहीं रखते हैं और देश में झूठ फैला रहे हैं.
Samajwadi Party पर निशाना साधते हुए मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि वो एक समय था, जब इनके राज में मैनपुरी में चुनाव हो रहा था. वहां इस तरह से गड़बड़ी की गई कि चुनाव आयोग ने पूरे क्षेत्र का Lok Sabha चुनाव निरस्त करके फिर से कराया था. एक वो दौर भी था जब कन्नौज से डिंपल यादव निर्विरोध चुनाव जीती थी और किसी को नामांकन भी करने नहीं दिया गया था.
उन्होंने कहा कि महागठबंधन में एकता नहीं है, हर पार्टी अपने-अपने नेता को जननायक बता रही है. कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है. जननायक कौन होता है, ये तो जनता तय करती है, लेकिन लोग यहां खुद ही हर चीज का चुनाव कर रहे हैं.
–
एसएके/एबीएम
You may also like

बड़ेˈ भाई की शादी में छोटे भाई की खुल गई किस्मत और दूल्हा पहुंचा जेल और छोटे ने ले लिए 7 फेरे﹒

कालेˈ और जहरीले सांप के बराबर होते हैं ऐसे व्यक्ति, इनसे दूर रहेंगे तो होगा फायदा ही फायदा﹒

शरीरˈ में जाते ही तूफान मचा सकते हैं कटहल के बीज, करते हैं ये बड़ा नुकसान﹒

न्यूक्लियरˈ बम हवा में फटे या ज़मीन पर – कहां होती है ज़्यादा तबाही? जानिए सबसे खतरनाक सच.﹒

महेंद्र सिंह धोनी: अरबों की दौलत के बावजूद सादगी का प्रतीक




