New Delhi, 22 सितंबर (आईएनएस). साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर-बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का फैसला वापस ले लिया है. इस अनुभवी खिलाड़ी को Pakistan दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम में शामिल किया गया है. इसके साथ ही क्विंटन डी कॉक नामीबिया के खिलाफ एकमात्र टी20 मैच में भी खेलेंगे.
इस वापसी के साथ क्विंटन डी कॉक ने संकेत दिया है कि वह विश्व कप 2027 में खेलते नजर आ सकते हैं.
वर्तमान हेड कोच शुकरी कॉनराड ने कहा, “क्विंटन की व्हाइट बॉल टीम में वापसी हमारे लिए बेहद खुशी की बात है. जब हमने पिछले महीने उनके भविष्य के बारे में बात की थी, तो यह स्पष्ट था कि उनमें अभी भी अपने देश का प्रतिनिधित्व करने की महत्वाकांक्षा है. हर कोई जानता है कि वह टीम को गुणवत्ता प्रदान करते हैं. उनकी वापसी से टीम को ही फायदा होगा.”
साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने वनडे विश्व कप 2023 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास लिया था. वहीं, टी20 विश्व कप 2024 के खिताबी मुकाबले के बाद क्विंटन डी कॉक इस फॉर्मेट में भी खेलते नजर नहीं आए हैं.
भले ही बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान नहीं किया था, लेकिन उन्हें साउथ अफ्रीकी टीम में शामिल नहीं किया गया. पूर्व कोच रॉब वाल्टर उनकी दीर्घकालिक योजनाओं को लेकर अनिश्चित थे. हालांकि, इस बीच क्विंटन डी कॉक टी20 लीग में सक्रिय रहे.
क्विंटन डी कॉक ने 54 टेस्ट मुकाबलों में 6 शतक और 22 अर्धशतक की मदद से 3,300 रन बनाए हैं. वहीं, 155 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 6,770 रन अपने नाम किए. इस दौरान उनके बल्ले से 21 शतक और 30 अर्धशतक निकले.
क्विंटन डी कॉक ने साउथ अफ्रीका की ओर से 92 टी20 मुकाबलों में 31.51 की औसत के साथ 2,584 रन बनाए. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में शुमार हैं.
–
आरएसजी
You may also like
हनुमान जी की कृपा पाने के लिए मंगलवार को करें ये चमत्कारी उपाय!
डोनाल्ड ट्रंप के इस फ़ैसले से भारत से ज़्यादा अमेरिका को हो सकता है नुकसान, यह है वजह
भारत से हार के बाद अपनी टीम पर ऐसे भड़के पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर, टीम इंडिया के बारे में ये बोले
फ्लिपकार्ट बिग बिलियन डेज़ सेल: iPhone 16 Pro Max पर भारी छूट
वृश्चिक राशिफल: नवनी में आज चमकेगी किस्मत, लेकिन ये गलती मत करना!