चेन्नई, 31 अक्टूबर . तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में शास्त्री भवन स्थित Enforcement Directorate (ईडी) के दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय में Friday सुबह धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. हालांकि, बाद में धमकी फर्जी निकली.
एक धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद पूरे भवन को खाली करा लिया गया और बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड (बीडीडीएस) की 8 सदस्यीय टीम व स्निफर डॉग ने छापेमारी की. ईमेल में दावा किया गया था कि के.एन. नेहरू मनी लॉन्ड्रिंग केस को लेकर ईडी कार्यालय को 5 आरडीएक्स विस्फोटों से उड़ा दिया जाएगा. हालांकि, गहन जांच के बाद धमकी फर्जी निकली.
ईमेल Friday सुबह 7:59 बजे भेजा गया था, जिसमें कहा गया था कि शास्त्री भवन, तीसरी मंजिल, तीसरा ब्लॉक, बी विंग नंबर 26, हैडोज रोड, चेन्नई स्थित ईडी कार्यालय में जल्द ही 5 आरडीएक्स विस्फोट होंगे. मेल तमिलनाडु डीजीपी को भी भेजा गया था.
ईमेल में भेजने वाले ने खुद को ‘एमपीएल राव’ और ‘सीपीआई-माओ’ से जुड़ा बताया. उसने लिखा, “के.एन. नेहरू ईडी मामले के कारण, हम द्रविड़ लोग चेन्नई स्थित ईडी कार्यालय में विस्फोट करने की जिम्मेदारी लेते हैं. आईएएस उमाशंकर और उन्नामलाई त्यागराजन से संबंधित ईएलसीओटी मामले से जुड़ी सभी फाइलें ईडी के अगले निशाने पर हैं. आज का विस्फोट ईडी के लिए एक चेतावनी होगी.”
ईमेल में ईएलसीओटी (इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ तमिलनाडु) केस से जुड़े दस्तावेजों और अधिकारियों का जिक्र है, जो जांच के दायरे में आ सकते हैं.
धमकी मिलते ही तमिलनाडु Police, सेंट्रल एजेंसियों और ईडी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया. बीडीडीएस टीम ने शास्त्री भवन की तीसरी मंजिल सहित पूरे परिसर की मेटल डिटेक्टर और स्निफर डॉग से तलाशी ली. लगभग तीन घंटे की सर्च के बाद कोई संदिग्ध वस्तु न मिलने पर भवन को सुरक्षित घोषित किया गया.
यह धमकी तमिलनाडु के नगरपालिका प्रशासन, शहरी विकास एवं जल आपूर्ति मंत्री के.एन. नेहरू से जुड़े मामलों पर आधारित मानी जा रही है. ईडी नेहरू की एक कंपनी की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही है, जो 2021 में सीबीआई की First Information Report पर आधारित है. इस First Information Report में आरोप है कि कंपनी ने 100 एमडब्ल्यू विंड एनर्जी प्रोजेक्ट के लिए 30 करोड़ रुपए का लोन लिया, लेकिन इसे नेहरू के भाई के.एन. रविचंद्रन के स्वामित्व वाली ट्रू वैल्यू होम (टीवीएच) ग्रुप को डायवर्ट कर दिया.
जांच के दौरान ईडी को तमिलनाडु के ‘कैश फॉर जॉब्स’ घोटाले की जानकारी मिली, जिसमें एमएडब्ल्यूएस विभाग में नौकरी के बदले रिश्वत लेने के आरोप हैं.
–
एससीएच
You may also like

छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस: पीएम मोदी पहुंचे रायपुर, पद्म विभूषण तीजन बाई और विनोद कुमार शुक्ल को फोन लगाकर पूछा हाल

रेलवे ने बदले टिकट बुकिंग और लोअर बर्थ आवंटन के नियम, अब इन यात्रियों को मिलेगी प्राथमिकता — सोने का समय भी तय

भारत ने महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए तीन गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स बनाए

योगी आदित्यनाथ ने सरदार पटेल की जयंती पर 'रन फॉर यूनिटी' का शुभारंभ किया

उन्हें आना ही होगा... आवारा कुत्तों के मामले में सचिवों की पेशी पर अड़ा सुप्रीम कोर्ट




