Mumbai , 5 सितंबर . टेस्ला ने Friday को भारत में डिलीवरी शुरू कर दी है. कंपनी ने अपनी पहली कार महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक को बेची है.
सरनाईक ने Mumbai के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में टेस्ला के नए खुले शोरूम से मॉडल वाई की डिलीवरी ली.
राज्य के परिवहन मंत्री ने कहा कि कार खरीदने का उनका फैसला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए था.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, “मैंने नागरिकों, खासकर युवा पीढ़ी के बीच इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए टेस्ला की डिलीवरी ली है. मैं चाहता हूं कि बच्चे इन कारों को कम उम्र से ही देखें और सस्टेनेबल परिवहन के महत्व को समझें.”
सरनाइक ने कहा कि वह प्रतीकात्मक रूप से अपने पोते को यह गाड़ी उपहार में देंगे.
हालांकि, भारत में टेस्ला के आगमन को लेकर जितनी चर्चा हुई थी, वह उसकी सेल्स में नहीं दिखी है.
इस हफ्ते की शुरुआत में आई कई रिपोर्टों के अनुसार, जुलाई के मध्य में बुकिंग शुरू करने के बाद से, कंपनी को केवल 600 से ज्यादा ऑर्डर मिले हैं.
वैश्विक स्तर पर, टेस्ला कुछ ही घंटों में इतनी कारें बेच देती है. कंपनी इस साल भारत में 350 से 500 कारें शिप कर सकती है, जिसकी पहली खेप सितंबर की शुरुआत में शंघाई से आ चुकी है.
शुरुआत में डिलीवरी Mumbai , दिल्ली, पुणे और गुरुग्राम तक सीमित रहेगी.
डिलीवरी के समय सरनाइक ने कहा, “भले ही आज लागत थोड़ी ज्यादा हो, लेकिन अधिक महत्वपूर्ण बात सही उदाहरण पेश करना और इलेक्ट्रिक वाहनों को अपनाने में तेजी लाना है.”
राज्य मंत्री ने अटल सेतु और समृद्धि एक्सप्रेसवे पर टोल छूट जैसे महाराष्ट्र के प्रोत्साहनों पर प्रकाश डाला और बताया कि राज्य परिवहन विभाग पहले ही लगभग 5,000 इलेक्ट्रिक बसें खरीद चुका है.
इस बीच, टेस्ला भारत में अपनी योजनाओं को आगे बढ़ा रही है. कंपनी Mumbai और दिल्ली में चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है और अगले साल दक्षिण भारत में एक नया एक्सपीरियंस सेंटर शुरू करने की तैयारी कर रही है.
–
एबीएस/
You may also like
अब पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष को सुलझाएंगे ट्रंप! बोले- 'मैं युद्ध खत्म कराने में माहिर हूं'
Vastu Tips : घर में आएगी खुशियां और बरसने लगेगा पैसा, बस ये 5 आसान वास्तु टिप्स आज़माएं
Durgapur rape case: ममता बनर्जी के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- नारीत्व के नाम पर हैं कलंक
ग्रेटर नोएडा: पार्किंग को लकेर सोसायटी में फायरिंग, एक घायल, हिरासत में आरोपी
बिहार चुनाव से पहले लालू परिवार को लगा 440 वोल्ट का झटका, IRCTC घोटाले में लालू, राबड़ी और तेजस्वी पर लगे आरोप