New Delhi, 9 सितंबर . उपराष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन ने जीत दर्ज की है. उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) बी. सुदर्शन रेड्डी को हराया.
चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने एक्स पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस चुनाव में पूरा विपक्ष एक साथ और मजबूती से खड़ा रहा. उन्होंने लिखा, “विपक्ष उपराष्ट्रपति चुनाव में पूरी तरह एकजुट खड़ा रहा. विपक्ष का प्रदर्शन निस्संदेह रूप से सम्मानजनक रहा.”
जयराम रमेश ने यह भी याद दिलाया कि वर्ष 2022 के उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष को मात्र 26 प्रतिशत वोट मिले थे, जबकि इस बार विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 40 प्रतिशत वोट हासिल हुए.
उन्होंने आगे कहा कि भले ही भाजपा को अंकगणितीय जीत मिली हो, लेकिन यह वास्तव में नैतिक और राजनीतिक दोनों ही स्तर पर हार है. साथ ही, उन्होंने स्पष्ट किया कि वैचारिक लड़ाई अनवरत जारी है.
वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे उपराष्ट्रपति चुनाव में जीतने पर सीपी राधाकृष्णन को शुभकामनाएं दी. साथ ही, उन्होंने कहा कि हम विपक्ष के संयुक्त उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी गारू के प्रति उनके उत्साहपूर्ण और सिद्धांतबद्ध संघर्ष के लिए हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं. यह एक चुनाव से कहीं बढ़कर था; यह विचारधारा की लड़ाई थी, जिसने इस बात की पुष्टि की कि हमारे संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए सत्तावादी प्रवृत्तियों वाली सरकारों पर अंकुश लगाया जाना चाहिए.
खरगे ने कहा, ”हमें उम्मीद है कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के सर्वोच्च मूल्यों को बनाए रखेंगे, विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे और सत्ताधारी दल के दबाव में नहीं झुकेंगे. वरीयता क्रम में दूसरे सर्वोच्च संवैधानिक पद, उपराष्ट्रपति को लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में स्वतंत्रता, निष्पक्षता और शक्ति को प्रतिबिंबित करने के लिए पुनर्जीवित किया जाना चाहिए.”
बता दें कि इस चुनाव में सीपी राधाकृष्णन को 452 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि बी सुदर्शन रेड्डी को 300 वोट मिले.
–
डीएससी/
You may also like
पलक झपकते ही हवा में उड़ने लगा स्टंप... जसप्रीत बुमराह ने जोमल वारिकन को मारा ऐसा शानदार बोल्ड
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट
VIDEO: बाउंड्री पर बर्गर खा रहे थे साईं सुदर्शन, फैन बोला- 'गुजरात से निकल जाओ'