रायपुर, 26 अक्टूबर . छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ Government की मुहिम को बड़ी सफलता मिली. Sunday को कांकेर जिले के अंतागढ़ क्षेत्र में सक्रिय 21 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया. छत्तीसगढ़ के उपChief Minister एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने इस उपलब्धि की तारीफ की.
आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 13 महिलाएं और 8 पुरुष शामिल हैं. आत्मसमर्पण के बाद सभी का पुनर्वास किया गया है. सुरक्षा बलों ने उनके पास से कुल 18 हथियार बरामद किए, जिनमें तीन एके-47, दो इंसास राइफलें और चार एसएलआर प्रमुख हैं.
उपChief Minister विजय शर्मा ने इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में कहा, “आज 21 नक्सलियों, 13 महिलाएं और 8 पुरुष, ने आत्मसमर्पण कर दिया है और उनका पुनर्वास किया गया है. कुल 18 हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें तीन एके-47, दो इंसास राइफलें और चार एसएलआर शामिल हैं. इन लोगों ने सैकड़ों जानों को बचाने का फैसला लिया है.”
उन्होंने नक्सलियों से अपील की कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्यधारा में लौट आएं. शर्मा ने कहा कि भाजपा Government नक्सलियों के पुनर्वास के लिए नई नीति लेकर आई है, जिसमें कौशल विकास और आर्थिक सहायता का प्रावधान है.
शर्मा ने कहा, “ये लोग हिंसा के चक्रव्यूह से बाहर निकलकर मुख्यधारा में लौटे हैं. Government उन्हें लाल कालीन बिछाकर स्वागत करेगी. बस्तर अब विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा.”
उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की सराहना की, जिनकी नीतियों से पूर्वोत्तर में उग्रवाद समाप्त हुआ. उन्होंने स्पष्ट किया कि नक्सलियों से बातचीत के लिए समितियां बनीं, लेकिन हिंसा बंद करने पर ही संवाद संभव है. कोई युद्धविराम नहीं होगा.
उपChief Minister ने कहा, “भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जो पूरे देश के लिए व्यापक रूप से सोचती है और छत्तीसगढ़ के मुद्दों पर पूरी ताकत से काम करती है. हम नक्सलवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए कटिबद्ध हैं. बस्तर में एक वर्ष के अंदर नक्सलवाद का अंत हो जाएगा.”
बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादी केशकल डिवीजन (नॉर्थ सब जोनल ब्यूरो) के कुएमारी/किसकोडो एरिया कमेटी से जुड़े हुए थे. इनमें संगठन का बड़ा नाम डिवीजन कमेटी सेक्रेटरी मुकेश भी शामिल है. 21 कैडरों में 4 डीवीसीएम (डिवीजन वाइस कमेटी मेंबर), 9 एसीएम (एरिया कमेटी मेंबर) और 8 पार्टी सदस्य हैं, जिन्होंने हिंसा का रास्ता छोड़ने का निर्णय लिया.
–
एससीएच
You may also like

Gopal Badane: डॉक्टर सुसाइड केस में बड़ा अपडेट, कोर्ट ने आरोपी सस्पेंड PSI गोपाल बदाने को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

झागदार आ रहा है पेशाब तो इससे बचने के लिए इस` बीज के पानी का करें सेवन किडनी के लिए भी है फायदेमंद

अफ्रीका का अनोखा कानून: पुरुषों के लिए दो शादियाँ अनिवार्य

उत्तराखंड में लागू होगा 'ग्रीन सेस,' राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने पर सरकार की नई पहल

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर का नया मानक करेगा स्थापित




