Bhopal , 10 अक्टूबर . Madhya Pradesh के Police महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना ने Friday को Maharashtra भेजे जा रहे हवाला के पैसों के कथित गबन मामले में बड़ी कार्रवाई की है. डीजीपी ने उप-विभागीय Police अधिकारी (एसडीपीओ) पूजा पांडे को निलंबित कर दिया. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
डीजीपी मकवाना ने एसडीपीओ पूजा पांडे को निलंबित करने का आदेश ऐसे समय दिया है जब एक दिन पहले ही सिवनी के Police अधीक्षक (एसपी) सुनील कुमार मेहता ने Thursday को इस मामले में शामिल नौ Policeकर्मियों को निलंबित कर दिया था.
Police के अनुसार, Wednesday रात चेकिंग अभियान के दौरान, बंडोल थाना प्रभारी और एसडीपीओ पूजा पांडे के कार्यालय के कर्मचारियों ने सिलादेही के जंगल में एक चार पहिया वाहन को रोका. हालांकि, नकदी जब्त करने के बजाय, उन्होंने चालक के साथ मारपीट की, उसे भगा दिया और उसे हड़पने की कोशिश की.
कथित अपराध तब प्रकाश में आया जब ड्राइवर और पैसे भेजने वाले एक व्यापारी ने Police से संपर्क किया. जब Policeकर्मियों पर लगे गंभीर आरोप जबलपुर और Bhopal के उच्च अधिकारियों तक पहुंचे, तो जबलपुर के Police महानिरीक्षक प्रमोद वर्मा ने Thursday को मामले की जांच के आदेश दिए.
घटना की जांच जबलपुर के अतिरिक्त Police अधीक्षक आयुष गुप्ता को सौंपी गई, जिन्होंने Thursday सुबह जांच शुरू की और अपनी रिपोर्ट Police महानिरीक्षक वर्मा और Police महानिदेशक मकवाना को सौंप दी. जांच के दौरान, यह पाया गया कि Police दल ने हवाला के पैसों के बारे में अपने वरिष्ठों को भी सूचित नहीं किया था.
उनका पर्दाफाश तब हुआ जब Thursday सुबह पैसा गंवाने वाले व्यापारी ने कोतवाली Police स्टेशन पहुंचकर पूछताछ की.
आयुष गुप्ता की जांच के आधार पर, सिवनी एसपी ने बंडोल थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अर्पित भैरम, हेड constable माखन और रवींद्र उइके, constable जगदीश यादव, योगेंद्र चौरसिया, रितेश (ड्राइवर), नीरज राजपूत, केदार और सदाफल सहित Policeकर्मियों के निलंबन का आदेश जारी किया है.
–
एससीएच
You may also like
Hair Care Tips- इन आदतों की वजह से गंजे हो सकते हैं आप, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
Blackheads Tips- क्या आप ब्लैकहेड्स से परेशान हैं, राहत पाने के लिए अपनाएं ये हैक्स
Lips Care Tips- क्या सर्दियां शुरु होते ही फटने लगे हैं आपके होँठ, मुलायम बनाए रखने के लिए करें ये घरेलू उपाय
Gmail पर स्टोरेज फुल से परेशान? Zoho Mail पर अकाउंट बनाने पर मिलेगा इतने GB स्टोरेज
Skin Care Tips- बेदाग और ग्लोइंग स्कीन के लिए कच्चे दूध के साथ बनाए नेचुरल क्लींजर, जानिए इसके बारे में पूरी डिटेल्स