New Delhi, 3 अक्टूबर . देश की राजधानी दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल एरिया थाना क्षेत्र में Friday को एक दर्दनाक हादसा हुआ. Police कंट्रोल रूम (पीसीआर) को दोपहर लगभग 2:50 बजे एक हादसे की खबर मिली.
हादसे की सूचना मिलते ही एसएचओ समेत स्थानीय Police टीम मौके पर पहुंची. यह हादसा ओखला फेज-1 के तेहखंड बस डिपो के सामने हुआ था, जहां सड़क पर मृतक का शव पड़ा था. मृतक की पहचान दशरथ सिंह ओझा (57) के रूप में हुई. वह पश्चिमी दिल्ली के विकास कुंज का रहने वाला था.
Police की जांच में यह सामने आया कि मृतक दशरथ सिंह ओझा ड्यूटी पर जा रहे थे. वे बाइक से ईएसआईसी अस्पताल की ओर ड्यूटी के लिए जा रहे थे. जैसे ही वे तहखंड बस डिपो के सामने पहुंचे, तभी एक बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी.
बस चालक की पहचान दिल्ली के बदरपुर निवासी रामकांत के रूप में हुई. बस से टक्कर लगने के बाद ओझा बस के पिछले दाहिने पहिए के नीचे आ गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. Police को मृतक की बाइक और हादसे में शामिल बस घटनास्थल पर खड़ी मिली.
Police ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच की, तस्वीरें खींचीं और मृतक के सामान को कब्जे में लिया.
Police ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. बस चालक रामकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है.
–
पीएसके
You may also like
डेब्यू फिल्म 'विजय' में बिकिनी सीन करते समय मैं पूरी तरह सहज थी, वजह थे यश चोपड़ा : सोनम खान
ओबीसी का हक छीने बिना मिलेगा मराठा को आरक्षण: मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल
नायब सैनी सरकार की सालगिरह पर हरियाणा आएंगे पीएम मोदी, तैयारियों में जुटी भाजपा
बिहार : स्वयं सहायता भत्ता योजना को छात्रों ने सराहा, बोले- आगे की पढ़ाई होगी आसान
गधे से सीख लो ये 3 बातें,` हर फील्ड में सफलता कदम चूमेगी! चाणक्य नीति का वो रहस्य जो बदल देगा आपकी ज़िंदगी