बीजिंग, 25 अक्टूबर . सिंगापुर के प्रधान मंत्री लॉरेंस वोंग के निमंत्रण पर चीनी Prime Minister ली छ्यांग सिंगापुर की औपचारिक यात्रा के लिए Saturday की सुबह चार्टर विमान से पेइचिंग से रवाना हो गए. स्थानीय समयानुसार Saturday की दोपहर के बाद ली छ्यांग सिंगापुर पुहंचे.
हवाई अड्डे पर ली छ्यांग ने कहा कि चीन और सिंगापुर के बीच राजनयिक संबंध की स्थापना के 35 वर्षों में दोनों देशों के संबंधों के विकास का अच्छा रुझान बना रहा है. दोनों पक्षों का परस्पर Political विश्वास निरंतर गहरा रहा है, व्यावहारिक सहयोग में बड़ी उपलब्धियां हासिल हुई हैं और लोगों के बीच आदान-प्रदान व आवाजाही घनिष्ठ हो रही है, जो पारस्परिक सीख, पारस्परिक लाभ और समान जीत की मिसाल बन गयी है.
ली छ्यांग ने कहा कि चीन सिंगापुर के साथ विकास रणनीतिक के जुड़ाव को मजबूत कर पारस्परिक लाभ वाले सहयोग का पूरा विस्तार करने और आधुनिकीकरण के रास्ते पर साथ-साथ चलने को तैयार है ताकि सच्चे बहुपक्षवाद की सुरक्षा करने और क्षेत्र का समान विकास बढ़ाने के लिए अधिक बड़ा योगदान दिया जाए.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
You may also like

दिल्ली फिर बदलने वाला है मौसम का मिजाज, हल्की बारिश की संभावना...जानें कैसा रहेगा मौसम का हाल

आज का मौसम 26 अक्टूबर: बंगाल की खाड़ी में बन रहा खतरनाक चक्रवाती तूफान, जानिए दिल्ली, यूपी-बिहार का हाल

Harry Brook ने रच डाला इतिहास,महारिकॉर्ड बनाने वाले इंग्लैंड के छठे क्रिकेटर बने

महिला विश्व कप : सेमीफाइनल से पहले बांग्लादेश से भिड़ंत, तैयारियों को परखने उतरेगी टीम इंडिया

Bigg Boss 19: अभिषेक की Ex-वाइफ की वाइल्ड कार्ड एंट्री? हिंट मिला तो घबराए, अशनूर से बोले- वो यहां तो नहीं आएगी?




