New Delhi, 2 अक्टूबर . विजयादशमी के पावन अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) ने अपनी यात्रा के 100 वर्ष पूरे कर लिए और 101वें वर्ष में प्रवेश कर गया. इसी दिन 1925 में डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार ने आरएसएस की स्थापना की थी.
स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली में जिला स्तरीय विजयादशमी पूजा और पथ संचलन कार्यक्रम आयोजित किए गए. शहर में 346 स्थानों पर समारोह आयोजित किए गए, जिनमें शस्त्र पूजन और पथ संचलन शामिल थे.
पारंपरिक ढोल की थाप पर पूर्ण गणवेश में चल रहे हजारों स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और कई अन्य स्वयंसेवकों ने व्यवस्था का प्रबंधन किया.
जैसे ही जुलूस विभिन्न कॉलोनियों और बस्तियों से गुजरा, समाज के सभी वर्गों युवाओं, महिलाओं और बुद्धिजीवियों ने फूलों की वर्षा करके पदयात्रियों का स्वागत किया.
समाज के प्रमुख सदस्यों को भी कार्यक्रमों में आमंत्रित किया गया था. पदयात्रा के समापन पर आरएसएस के राष्ट्रीय, क्षेत्रीय और प्रांतीय नेताओं ने विभिन्न स्थानों पर स्वयंसेवकों को संबोधित किया. प्रांत संघचालक डॉ. अनिल अग्रवाल और वरिष्ठ पदाधिकारी इंद्रेश कुमार ने पश्चिम विहार में विजयादशमी समारोह और पथ संचलन में भाग लिया.
इस दौरान, बिजवासन में उप संचार प्रमुख भरतजी उपस्थित थे. आरएसएस के एक अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी, मुरलीजी, कोंडली, मयूर विहार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रांत प्रभारी अनिल गुप्ता विकास नगर, उत्तम नगर और विशाल दिल्ली विश्वविद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों में उपस्थित रहे.
वक्ताओं ने आरएसएस की स्थापना की आवश्यकता, उसके उद्देश्यों और उसकी शताब्दी लंबी यात्रा पर प्रकाश डाला. उन्होंने समाज और स्वयंसेवकों से अपने जीवन में पांच प्रमुख परिवर्तन अपनाने का आग्रह किया.
–
मोहित/एबीएम
You may also like
मोदी नगर में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला: मौसा पर भांजी के साथ दुष्कर्म का प्रयास
ब्रह्मपुत्र घाट पर मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जन शुरू
प्रेमिका संग रात का शो देखने गया` थिएटर, लड़की ने की ऐसी हरकत, फिल्म खत्म होते ही कर लिया ब्रेकअप
विदुर की वो गलती जिसकी वजह से` हुआ महाभारत पितामह भीष्म ने कई बार टोका दुर्योधन चाहकर भी कुछ नहीं कर पाता
शादी से पहले जरूरी मेडिकल टेस्ट: दूल्हा-दुल्हन के लिए जानें क्या है आवश्यक