वाराणसी, 8 नवंबर . उत्तर प्रदेश में Prime Minister Narendra Modi की मौजूदगी में काशी को एक साथ चार वंदे India ट्रेनों की सौगात मिलने वाली है. इस अवसर को लेकर पूरे शहर में उत्साह का माहौल है और प्रशासन से लेकर रेलवे तक सभी तैयारियां पूरी कर चुके हैं.
भाजपा काशी क्षेत्र के अध्यक्ष दिलीप पटेल ने इसे वाराणसी के लिए गर्व का क्षण बताया.
उन्होंने से कहा, “आज Prime Minister मोदी की उपस्थिति में चार वंदे India ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई जाएगी. यह वास्तव में काशी के लिए गौरव की बात है. वंदे India सेवा के जुड़ जाने से काशी, जो अपनी सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान के लिए दुनिया भर में जानी जाती है, विकास के नए आयाम छुएगी.”
बता दें, Prime Minister Narendra Modi Saturday को वाराणसी से खजुराहो के लिए वंदे India एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. इस विशेष कार्यक्रम के लिए बनारस रेलवे स्टेशन को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया गया है. स्टेशन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और Police बल लगातार चौकसी बनाए हुए है. यात्रियों और स्थानीय लोगों में इस खास मौके को देखने की उत्सुकता है.
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, सभी तकनीकी और संचालन से जुड़ी तैयारियां समय पर पूरी कर ली गई हैं. प्लेटफॉर्म, कंट्रोल रूम, सिग्नलिंग सिस्टम से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक, हर पहलू का कई बार निरीक्षण किया गया है ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की समस्या न आए.
वंदे India जैसी अत्याधुनिक ट्रेनें इस क्षेत्र में पर्यटन और व्यापार के अवसर बढ़ाएंगी और वाराणसी को उत्तर India के सबसे महत्वपूर्ण रेल हब के रूप में और अधिक मजबूत करेंगी.
स्थानीय लोगों में भी इस कार्यक्रम को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. उनका मानना है कि Prime Minister द्वारा लगातार दी जा रही विकास की सौगात काशी के भविष्य को नई दिशा दे रही हैं.
लोगों का कहना है कि यह आयोजन काशी के विकास पथ पर एक और महत्वपूर्ण कदम है, जो यहां के लोगों को तेज, सुरक्षित और आधुनिक यात्रा का अनुभव देने वाला है.
–
वीकेयू/एएस
You may also like

Box Office: 'द ताज स्टोरी' का जलवा, झटका खाकर भी शुक्रवार को 'बाहुबली द एपिक', 'थामा', 'दीवानियत', सबको पछाड़ा

भैया-भौजी राम-राम... बढ़ती ठंड के बीच गांवों में प्रधानी की गर्मी बढ़ती जा रही, सुबह-शाम प्रत्याशी ले रहे हालचाल

Dhruv Jurel के बैक-टू-बैक शतकों ने दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज के लिए चयन के मौके मजबूत किए

19 साल के Lhuan-dre Pretorius ने की Haris Rauf की सुताई, पहले ही ओवर में ठोके 3 चौके; देखें VIDEO

असम से शुरू हुआ पवित्र नगर कीर्तन पहुंचा श्री अकाल तख्त साहिब, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत




