Mumbai , 21 अक्टूबर . भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी Actress आम्रपाली दुबे की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मातृ देवो भव:’ सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. फिल्म के निर्माताओं ने दर्शकों को आकर्षित करने के लिए एक खास पहल की है.
उन्होंने Tuesday को घोषणा की है कि महिलाएं ये फिल्म सिनेमाघरों में मुफ्त देख सकती हैं.
मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का गाना पोस्ट किया, जिसके साथ उन्होंने इस विशेष ऑफर की घोषणा की. उन्होंने लिखा, “फिल्म ‘मातृ देवो भव:’ गोरखपुर के यूनाइटेड सिनेमा में 27 अक्टूबर तक महिलाएं फिल्म मुफ्त में देख सकेंगी.”
‘मातृ देवो भव:’ में आम्रपाली दुबे के साथ डॉ. महेश कुमार, अनूप अरोरा, मनोज टाइगर, देव सिंह, बबलू खान, संजय पांडे, हीरा यादव, रंभा साहनी और स्वीटी सिंह राजपूत जैसे मंझे हुए कलाकार नजर आएंगे. इसके अलावा, बाल कलाकार आरव वर्मा, सायेशा नाटेकर और अगस्त्य भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे. खास बात यह है कि फिल्म में अंबेडकर नगर के स्थानीय कलाकारों को भी मौका दिया गया है, जो इसकी विविधता को और बढ़ाता है.
फिल्म का निर्माण देवयानी मूवीज के बैनर तले हुआ है, जिसके निर्माता-निर्देशक मछिंद्र चाटे हैं. यह उनकी पहली ऐसी परियोजना है, जिसकी शूटिंग उत्तर प्रदेश में की गई है. फिल्म की कहानी सभा वर्मा ने लिखी है, जबकि सिनेमैटोग्राफी फिरोज खान ने की है. संगीत साजन मिश्रा ने दिया है, जो फिल्म की भावनाओं को और गहरा बनाता है. कोरियोग्राफी का निर्देशन आकाश शेट्टी ने संभाला है. प्रोडक्शन का जिम्मा सागर शेलखे ने उठाया है.
‘मातृ देवो भव:’ की पूरी शूटिंग उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के अकबरपुर, टांडा और बरियावन क्षेत्रों में हुई है.
यह फिल्म एक पति-पत्नी के अटूट प्रेम, त्याग और बलिदान की भावनात्मक कहानी को दर्शाती है, जो परिवार के लिए समर्पण की भावना को उजागर करती है. यह संवेदनशील प्रस्तुति दर्शकों के दिलों को छूने का वादा करती है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो आम्रपाली के कई प्रोजेक्ट रिलीज होने के लिए लाइन पर लगे हैं, और कुछ रिलीज हो चुके हैं. अभी हाल ही में उनकी फिल्म साइकिल वाली दीदी का यूट्यूब प्रीमियर और टीवी वाली बीवी का टीवी पर प्रीमियर हुआ था, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया था.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 22 अक्टूबर 2025 : आज गोवर्धन पूजा, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
दलालों के आगे झुक गए तेजस्वी! परिहार से निर्दलीय उतरी रितु जायसवाल का राजद के नाम सख्त संदेश… रात के अंधेरे में चोरी छिपे बांटे टिकट…
मिलने आई दोस्त, पर देखते ही भड़क उठी हवस की आग… दरिंदे ने कॉलेज के जेंट्स वॉशरूम में ले जाकर किया रेप…
सरकार का बड़ा फैसला: 21 अक्टूबर से बदल गए राशन कार्ड के नियम, जान लो आप भी अभी…
सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया? शहबाज शरीफ के सीने पर सांप लोट गए…