चंडीगढ़/बटाला, 12 नवंबर . पंजाब Police की गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने एक बड़ी सफलता हासिल की है. एजीटीएफ ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग का सक्रिय सदस्य गिरफ्तार कर दो आधुनिक पिस्तौल बरामद किया है.
यह कार्रवाई Chief Minister भगवंत सिंह मान के निर्देशानुसार पंजाब को एक सुरक्षित राज्य बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत हुई. पंजाब Police ने Police महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने Wednesday को बताया कि पंजाब Police की गैंगस्टर विरोधी टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने बटाला Police के साथ संयुक्त अभियान में जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है और उसके कब्जे से दो आधुनिक पिस्तौल बरामद की हैं.
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गुरलव सिंह उर्फ लव रंधावा निवासी उजागर नगर, बटाला के रूप में हुई है. बरामद हथियारों में एक जिगाना पिस्तौल मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस सहित और एक .30 बोर पिस्तौल , दो मैगजीन और 13 जिंदा कारतूस सहित, शामिल हैं.
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि गिरफ्तार आरोपी अपने विदेशी हैंडलर अमृत दालम के निर्देशों पर काम कर रहा था. उन्होंने कहा कि मामले के अन्य तार जोड़ने के लिए आगे की जांच जारी है.
ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए, ए.जी.टी.एफ. के अतिरिक्त Police महानिदेशक (एडीजीपी) प्रमोद बान ने बताया कि पुख्ता सूचना पर कार्रवाई करते हुए डीएसपी ए.जी.टी.एफ. राजन परमींदर के नेतृत्व में Police टीमों ने बटाला Police के साथ संयुक्त कार्रवाई की. इस दौरान बटाला के 60-फुट कादियां रोड के टी-पॉइंट से आरोपी को गिरफ्तार किया है.
वरिष्ठ Police अधीक्षक (एसएसपी) बटाला सुहैल कासिम मीर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गुरलव उर्फ लव रंधावा का आपराधिक रिकॉर्ड है और वह असला एक्ट, चोरी-ठगी और मानव जीवन को खतरे में डालने के मामलों में शामिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है.
इस मामले में बटाला सिविल लाइंस थाने में First Information Report नंबर 342 दिनांक 11.11.2025 को असला एक्ट की धारा 25 के तहत केस दर्ज किया गया है.
–
एससीएच
You may also like

टीम इंडिया के स्पिनर्स से पहले इस गेंदबाज से बचना होगा... साउथ अफ्रीका के लिए बड़ी टेंशन, तहस-नहस कर देगा ये बॉलर

Today's Chanakya Bihar Exit Poll 2025: टुडे चाणक्य के एग्जिट पोल में भी नीतीश कुमार की वापसी, तेजस्वी को बड़ा झटका, देखें किसे कितनी सीट

नेत्र तर्पण: आंखों को आराम देने का प्रभावी तरीका, थकान, दर्द और जलन हो जाती है गायब

गलती से च्युइंगमˈ निगल ली तो क्या होगा? फट पड़ेगा पेट या बाहर निकलेगी सलामत? जानिए सच्चाई जो सबको चौंका देगी!﹒

नीना गुप्ता को पसंद आए केंद्रीय मंत्री के विचार, बोलीं-वरिष्ठ नागरिकोंं को बूढ़ा नहीं जेन जी प्लस कहें




