New Delhi, 9 नवंबर . क्रिकेट के मैदान में Pakistan को बड़ी कामयाबी मिली है. Pakistan ने हांगकांग सिक्सेस का खिताब जीत लिया है. Pakistan ने Sunday को खेले गए फाइनल मुकाबले में कुवैत को हराकर खिताब जीता.
Pakistan ने 6 ओवर वाले इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहले बल्लेबाजी करते हुए 135 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान अब्बास अफरीदी ने सिर्फ 11 गेंदों में ही 52 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा अब्दुल समद ने 13 गेंदों में 42 रनों की पारी खेली और अपनी पारी के दौरान 5 छक्के जड़े. ख्वाजा नफय ने 6 गेंदों में कुल 22 रनों का योगदान दिया.
कुवैत की तरफ से मीत भावसार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट हासिल किए.
136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुवैत की टीम सिर्फ 92 रनों पर सिमट गई. कुवैत के लिए अदनान इदरीस और मीत भावसार ने पहले विकेट के लिए 33 रनों की साझेदारी की. इदरीस ने 8 गेंदों में 30 रन बनाए और पांच छक्के लगाए. वह पारी की शुरुआत से ही अटैक करने के मूड में नजर आए. भावसार ने 12 गेंदों में कुल 33 रनों का योगदान दिया. उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए. लेकिन इन दोनों प्लेयर्स के आउट होते ही कुवैत की पारी बिखरी हुई नजर आई और टीम सिर्फ 92 रनों पर ही सिमट गई.
Pakistan के लिए मुहम्मद शहजाद, अब्बास अफरीदी और अब्दुल समद ने 1-1 विकेट लिए.
52 रन बनाने के साथ ही 1 विकेट लेने वाले अब्बास अफरीदी को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया.
Pakistan ने हांगकांग सिक्सेस 2025 का खिताब छठी बार जीता है. साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड ने ये खिताब पांच-पांच बार जीता है. इस जीत के साथ Pakistan के नाम हांगकांग सिक्सेस का खिताब सबसे ज्यादा बार जीतने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है.
–
पीएके
You may also like

मिथुन राशिफल 10 नवंबर 2025: आज चुनौतीपूर्ण रहेगा दिन, प्रभावित हो सकता है काम

मातोश्री पर ड्रोन से रखी जा रही नजर? शिवसेना के आरोप पर MMRDA की सफाई, आदित्य ठाकरे ने उठाए कई सवाल, गरमाई सियासत

वृषभ राशिफल 10 नवंबर 2025: व्यापार में मिलेंगे अच्छे परिणाम, पत्नी से हो सकता है कलेश

Stocks to Buy: आज Swan Energy और Angel One समेत ये शेयर कराएंगे फायदा, तेजी के संकेत

मेष राशिफल 10 नवंबर 2025: अचानक बड़ा ऑर्डर मिलने की संभावना, आर्थिक स्थिति में होगा सुधार




