New Delhi, 1 नवंबर . साउथ सिनेमा पर राज करने वाले एक्टर अल्लू अर्जुन के घर खुशी का माहौल है क्योंकि उनके छोटे भाई और Actor अल्लू सिरीश की सगाई हो गई है.
जश्न के माहौल के बीच अल्लू अर्जुन ने अपने भाई को सगाई की बधाई दी है और सगाई की प्यारी फोटोज भी social media पर पोस्ट की है.
अल्लू अर्जुन ने एक्स पर सगाई की फोटो शेयर कर अपने छोटे भाई अल्लू सिरीश की सगाई की जानकारी दी है. उन्होंने रिंग की फोटो शेयर कर लिखा, “घर पर भव्य जश्न शुरू, परिवार में एक नया सदस्य! हम इस खुशी के पल का कब से इंतज़ार कर रहे थे. मेरे प्यारे भाई, अल्लू सिरीश को बधाई और परिवार में नयनिका आपका हार्दिक स्वागत है. आप दोनों को प्यार और खुशियों से भरी एक खूबसूरत नई शुरुआत की शुभकामनाएं!”
फैंस भी पोस्ट पर एक्टर के भाई को नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
बता दें कि सिरीश ने 1 महीने पहले ही अपनी सगाई की तारीख की अनाउंसमेंट कर दी थी. उन्होंने social media पर नयनिका का हाथ पकड़े फोटो पोस्ट की थी और लिखा था कि आज ये फोटो डालना जरूरी हो गया था. उन्होंने पोस्ट के साथ सगाई की तारीख 31 अक्टूबर बताई थी.
नयनिका हैदराबाद के व्यापारी परिवार से आती हैं. उनका लाइमलाइट और ग्लैमर की दुनिया से कोई नाता नहीं है. अल्लू परिवार की होने वाली बहू नयनिका की शुरुआती पढ़ाई हैदराबाद में हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों को डेट करते हुए कम ही समय हुआ है, लेकिन कपल ने जल्द ही रिश्ते पर मुहर लगाते हुए शादी करने का फैसला लिया है.
बता दें कि अल्लू अर्जुन की तरह उनके छोटे भाई सिरीश भी दक्षिण भारतीय सिनेमा का हिस्सा हैं. उन्होंने 2013 में आई तेलुगू फिल्म ‘गौरवम’ से फिल्मी पर्दे पर कदम रखा था. अल्लू सिरीश को पहली ही फिल्म में बतौर लीड एक्टर साइन किया गया, जिसके बाद उन्हें साल 2014 में आई फिल्म ‘कोथा जनता’, 2016 में आई ‘श्रीरास्तु शुभमस्तु’, 2017 में आई ‘ओक्का क्षणम’, 2022 में आई ‘उर्वशीवो राक्षसीवो’ और 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘बडी’ में देखा गया. अब एक्टर अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर रहे हैं.
–
पीएस/एएस
You may also like

त्रिपुरा के सीएम का सांस्कृतिक क्षेत्र को बढ़ावा देने पर जोर, 'संस्कृति हाट' के विकास के लिए अनुदान की घोषणा

महिला वर्ल्ड कप फ़ाइनल: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वुल्फ़ार्ट शतक बनाकर आउट हुईं

तीनˈ पति, सभी ने छोड़ा, BF भी दे गया प्रेग्नेंट GF को धोखा, बच्चा होने के 6 महीने बाद हुआ ऐसा खुलासा कि…﹒

हुतात्मा दिवस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने किया रक्तदान

इराक और तुर्किए के बीच जल अवसंरचना परियोजनाओं पर समझौता, तेल राजस्व से होगा वित्तपोषण




