दरभंगा, 29 अक्टूबर . बिहार के दरभंगा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मुझे एक मौका चाहिए. आप मुझे एक मौका दीजिए, आपकी उम्मीदों को पूरा करने का काम तेजस्वी यादव करेगा.
तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक मौका दीजिए, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नौकरियां सुनिश्चित की जाएंगी. तेजस्वी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है और आगे भी करते रहेंगे. उम्र में भले ही छोटे हैं, लेकिन मेरी बात पक्की है. हर जाति और धर्म के लोगों को नौकरी दिलाई जाएगी.
तेजस्वी ने एक बार फिर इस बात को दोहराते हुए कहा कि Government बनने के 20 दिनों के भीतर हर उस परिवार को कम से कम एक Governmentी नौकरी देने का कानून बनाया जाएगा, जिसके पास कोई Governmentी नौकरी नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व में भी हमने नौकरी देने का काम किया है और हमारी महागठबंधन की Government बनने के बाद नौकरी दी जाएगी, क्योंकि तेजस्वी जो कहता है उसे पूरा करता है.
उन्होंने एनडीए और Chief Minister नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग और हमारे चाचा नीतीश कुमार 2020 में कहते थे कि नौकरी देंगे तो तंज कसते थे कि कहां से देगा, घर से पैसा लाकर देगा? जब हम Government में 17 महीने रहे तो 5 लाख नौकरियां देने का काम किया गया. हमने काम किया है. इस बार भी बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर देंगे. जिस परिवार के पास Governmentी नौकरी नहीं है, उस परिवार को Governmentी नौकरी दिलाने का काम हमारी Government करेगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने घोषणापत्र जारी कर दिया है.
तेजस्वी यादव ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये इंडिया गठबंधन का संकल्प पत्र दलों और दिलों का प्रण है. एक-एक घोषणा दिल से लिया हुआ प्रण है, अपने हर प्रण को प्राण झोंक कर पूरा करेंगे. एक बिहारी दिल से जब कुछ ठान लेता है तो फिर बिना हासिल किए रुकता नहीं है.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

अमरोहा: गंगा मेले में ड्यूटी से गायब चार दरोगा समेत 12 पुलिसकर्मी निलंबित, 27 अन्य अफसरों को कारण बताओ नोटिस

Bihar Election 2025: महात्मा गांधी के परपोते ने किया कम्युनिस्ट पार्टी के उम्मीदवार का किया समर्थन

जेएनयूएसयू चुनाव: एबीवीपी ने घोषित किए प्रत्याशी, लेफ्ट की नाकामी पर हमला

गाजियाबाद में BJP पार्षद शीतल चौधरी पर फायरिंग, कार पर गोली चलाकर भागे बाइक सवार, हमलावरों को तलाश रही पुलिस

IND vs AUS Weather Report: महिला विश्व कप के दूसरे सेमीफाइनल में भिड़ेंगे भारत-ऑस्ट्रेलिया, जानिए मैच में बारिश होगी या नहीं




