Lucknow, 22 सितंबर . केंद्र Government की ओर से नई GST की दरें Monday से लागू कर दी गई हैं. उत्तर प्रदेश Government में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने इसे ‘बजट उत्सव’ के तौर पर मनाने को कहा है.
GST फ्रेमवर्क को लेकर मंत्री सुरेश खन्ना ने Monday को प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि नए GST फ्रेमवर्क के अंतर्गत Government ने टैक्स स्लैब की संख्या घटाकर 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दी है. Government ने बजट उत्सव के तौर पर इसको मनाने का आदेश भी दिया है.
उन्होंने कहा कि आज से जो टैक्स में कमी की गई है, उसका लाभ सीधे-सीधे उपभोक्ता को मिलेगा. इसके लिए हर प्रयास किया जा रहा है कि उपभोक्ता सीधे-सीधे लाभान्वित हो. जनता को कोई परेशानी न हो, इसको लेकर भाजपा हमेशा कोशिश करती रहती है.
खन्ना ने कहा कि हमारे एमएलए, एमपी और एमएलसी सभी लोगों से यह कहा गया है कि एक सप्ताह तक वह बाजार में जाकर ट्रेडर्स से संपर्क करें, उपभोक्ताओं से संपर्क करें और उसका उद्देश्य केवल यही है कि जो भी कमी टैक्स में हुई है, उसका फायदा हमारे उपभोक्ता वर्ग को मिले.
उन्होंने कहा कि Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में लगातार देश विकास कर रहा है. जनता को अधिक से अधिक लाभ मिले, इस पर भाजपा Government विशेष ध्यान दे रही है. Prime Minister के इस फैसले से पहली बार इतनी बड़ी राहत मिली है. इसलिए सभी लोग इसके लिए बधाई दे रहे हैं.
खन्ना ने कहा कि उत्तर प्रदेश Government ने आदेश दिया है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन किया जाए और यूपी में जहां पर भी जाति के साइन बोर्ड्स हैं, नाम लगे हुए हैं उन सभी को हटाया जाए और इसी के साथ जातिगत रैलियों पर भी रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
उन्होंने कहा कि जाति के साइन बोर्ड्स की आवश्यकता नहीं है. इससे प्रदेश में एकजुटता आएगी और लोग मिलकर रहेंगे. हाईकोर्ट के सभी आदेशों का पालन किया जाएगा.
—
एसएके/एएस
You may also like
कुंवारों को अगर ऐसे सपने आएं तो` समझ लीजिये कि जल्द होने वाली है उनकी शादी
Claim Of Congress Falls: पीएम मोदी पर कांग्रेस का एक और हमला ध्वस्त, पाकिस्तान को रूस से जेएफ-17 लड़ाकू विमान के इंजन मिलने की बात कहकर साधा था निशाना
MP में सरकार का बड़ा एक्शन, कफ सिरप से मासूमों की मौत के मामले में पहली गिरफ्तारी, छिंदवाड़ा से डॉक्टर आधी रात गिरफ्तार
खाने के बाद कितना होना चाहिए आपका` ब्लड शुगर? जानिए डायबिटीज की सही पहचान और बचाव के तरीके
प्रेमिका का मजेदार लव लेटर: सोशल मीडिया पर छाया