Mumbai , 9 अक्टूबर . Bollywood के दिग्गज Actor अनुपम खेर अपनी बहुमुखी प्रतिभा के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने Thursday को अपनी काबिलियत की तारीफ करते हुए social media पर पोस्ट किया.
Actor ने इंस्टाग्राम पर तीन अलग-अलग किरदारों की तस्वीरें शेयर कीं. इन तस्वीरों में वे महात्मा गांधी, रवींद्रनाथ टैगोर और सरदार के किरदारों में नजर आ रहे हैं.
अनुपम ने तस्वीरों के साथ कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिभा को सराहा. उन्होंने लिखा, “तीन किरदार- एक कलाकार!! कभी-कभी खुद को और कुछ दूसरे लोगों को भी अपनी काबिलियत का एहसास कराते रहना चाहिए! अच्छा लगता है! जय हो!”
इस संदेश के जरिए उन्होंने न केवल अपनी कला को प्रदर्शित किया, बल्कि आत्मविश्वास और मेहनत के महत्व को भी रेखांकित किया.
प्रशंसक उनके इस पोस्ट पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. वे कमेंट सेक्शन पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं.
अनुपम खेर ने अपने लंबे करियर में कई फिल्मों में काम किया और कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें पद्मश्री व पद्म भूषण जैसे प्रतिष्ठित सम्मान शामिल हैं. उनकी कुछ उल्लेखनीय फिल्में हैं ‘सारांश’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘खोसला का घोसला’, और ‘हम आपके हैं कौन’. सफल फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने हॉलीवुड में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है, जिनमें ‘बेंड इट लाइक बेकहम’ और ‘सिल्वर लाइनिंग्स प्लेबुक’ शामिल हैं. इसके अलावा, वे एक्टिंग स्कूल ‘एक्टर प्रिपेयर्स’ के संस्थापक भी हैं, जहां वे नए कलाकारों को तराशते हैं.
अनुपम खेर की आगामी प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ‘द इंडियन हाउस फिल्म’ में दिखने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर के अलावा निखिल सिद्धार्थ और सई मांजरेकर भी दिखेंगे. अभी तक फिल्म का पोस्टर ही सामने आया है लेकिन फिल्म की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं है. इसके अलावा, वह सूरज बड़जात्या की आगामी फिल्म में नजर आ सकते हैं.
–
एनएस/डीएससी
You may also like
गायों की डकार पर टैक्स! पेड़ लगाओ, 60% छूट पाओ, जानिए ये अनोखा नियम कहां लागू हुआ
आराध्या को जन्म देने के बाद फूलकर गुब्बारा` हो गई थी ऐश्वर्या राय जानिए कैसे लोगों के तंज के बावजूद कम किया वजन
कृषि और किसान कल्याण विभाग का लक्ष्य देश की खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करना है: शिवराज सिंह चौहान
जेसोवा दिवाली मेला 2025 : सीएम सोरेन बोले, जनसरोकार को सर्वोपरि रखें संस्थाएं
महिला विश्व कप: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, वनडे में एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज बनीं