बीजिंग, 14 सितंबर . अमेरिका के वाणिज्य मंत्रालय ने हाल में चीन के कई संस्थाओं को निर्यात नियंत्रण “इकाई सूची” में जोड़ा.
इसकी चर्चा में चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने 13 सितंबर को कहा कि अमेरिकी वाणिज्य मंत्रालय ने राष्ट्रीय सुरक्षा को सामान्य बनाकर और निर्यात नियंत्रण का दुरुपयोग कर सेमीकंडक्टर, जैव प्रौद्योगिकी, एयरोस्पेस, व्यापार और लॉजिस्टिक्स आदि क्षेत्रों में कई चीनी संस्थाओं पर प्रतिबंध लगाया. अमेरिका ने अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के बहाने एकतरफावाद और धमकाने की कार्रवाई की. इससे उद्यमों के वैध अधिकारों व हितों को नुकसान पहुंचा और वैश्विक आपूर्ति व औद्योगिक श्रृंखला की सुरक्षा व स्थिरता को कमजोर किया गया. चीन इसका दृढ़ विरोध करता है.
उधर, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हाल के वर्षों में अमेरिका ने एकीकृत सर्किट के क्षेत्र में चीन पर कई निषेध और प्रतिबंध लगाए. इन संरक्षणवादी कार्रवाइयों पर चीन के विरुद्ध भेदभाव करने का संदेह है. चीन इसका दृढ़ विरोध करता है. चीन के विदेश व्यापार कानून के सम्बंधित नियमों के अनुसार चीन ने एकीकृत सर्किट क्षेत्र में चीन के विरुद्ध अमेरिका के कदमों के खिलाफ भेदभाव-विरोधी जांच शुरू करने का निर्णय लिया. बाद में वास्तविक स्थिति के अनुसार अमेरिका के विरुद्ध उचित कदम उठाया जाएगा.
इसके अलावा, चीनी वाणिज्य मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि चीन ने अमेरिका में उत्पादित सम्बंधित एनालॉग चिप्स के आयात पर एंटी-डंपिंग जांच शुरू करने का फैसला किया. जांच एजेंसी कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जांच करेगी. इसके दौरान सभी हितधारकों के अधिकारों की पूरी तरह से रक्षा की जाएगी. वस्तुनिष्ठ और निष्पक्ष निर्णय जांच के परिणाम के अनुसार लिया जाएगा.
(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एएस/
You may also like
अभिषेक शर्मा की रूमर्ड GF का बहन की शादी में मचा हल्ला, लहंगा पहन खूब इतराईं लैला, खूबसूरती के आगे हीरोइन भी फेल
बिहार के चुनावी स्कीम में नोटों की बारिश, क्या वादों का बोझ संभाल पाएगी अर्थव्यवस्था?
मकान बनाने वालों से गैंग कर रहा जबरन वसूली, दिल्ली में क्या चल रहा है?
ज़ेलेंस्की का दावा- रूसी ड्रोन्स में ब्रिटिश कंपनियों के पुर्जे मिले, ब्रिटेन ने दिया यह जवाब
'वो मुझे धमका रहे हैं... किस सदी में हैं?', अहाना कुमरा को मिली जान से मारने और रेप की धमकियां, पवन सिंह हैं वजह