New Delhi, 20 अक्टूबर . देशभर में दीपावली का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. Monday को सुरक्षाबलों ने मिठाई और आतिशबाजी बांटकर एक-दूसरे को त्योहार की शुभकामनाएं दीं.
सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन ने एएसजी लेह में जवानों के साथ दिवाली का जश्न मनाया. इस दौरान उनकी उपस्थिति ने दुर्गम एएसजी लेह इकाई के कर्मियों के उत्साह को बढ़ा दिया.
सीआईएसएफ के महानिदेशक प्रवीर रंजन ने जवानों के अदम्य साहस, समर्पण और बलिदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि देश के सच्चे प्रहरी विषम परिस्थितियों में भी पहरा दे रहे हैं और सबसे ठंडी रातों में भी राष्ट्र की भावना को प्रज्वलित रखते हैं.
वहीं, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के महानिरीक्षक पंजाब फ्रंटियर अतुल फुलझेले ने गुरदासपुर सेक्टर की सीमा पर बीएसएफ कर्मियों के साथ दिवाली मनाई. उनके साथ डीआईजी जसविंदर कुमार बिरदी और बटालियनों के कमांडेंट भी शामिल हुए.
समारोह में दीप प्रज्वलन, मिठाइयां बांटना, आतिशबाजी और एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
महानिरीक्षक ने त्योहारों के दौरान अपने परिवारों से दूर रहकर राष्ट्र की रक्षा में उनके समर्पण की सराहना की. उनके इस दौरे ने बीएसएफ पंजाब के अधिकारियों और जवानों में उच्च मनोबल और उत्सवी भावना का संचार किया, जो अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर कर्तव्य, परंपरा और सौहार्द के प्रति बल की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
वहीं भारतीय सेना और रक्षा मंत्रालय ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय वायु सेना ने अपने ‘एक्स’ हैंडल पर लिखा, “भारतीय वायु सेना आपको दीपावली 2025 की हार्दिक शुभकामनाएं देती है.”
भारतीय सेना के जनसंपर्क विभाग की ओर से भी दीपावली की शुभकामनाएं दी गईं. आधिकारिक ‘एक्स’ पोस्ट में लिखा गया, “इंडियन आर्मी के सभी रैंक की ओर से दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं. यह रोशनी और खुशी का पर्व हमारे जीवन में नई संभावनाओं की किरण लेकर आए और सफलता के रास्ते को और उज्ज्वल बनाए. आइए इस रोशनी के त्योहार को हमारे वीर जवानों की बहादुरी और बलिदान को याद करते हुए मनाएं.”
–
एमएस/वीसी
You may also like
RRB NTPC Vacancy 2025: रेलवे में 5800 पदों पर भर्ती, कल से आवेदन शुरू — देखें पूरी जानकारी
शादी करने को एक पांव पर बैठी है यहां की` सुंदर लड़कियां, लेकिन मिल नहीं रहे लड़के, क्या आप करेंगे?
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता असरानी का निधन
किशोर पर आया दो बच्चों की माँ का दिल, फ़िर` हुआ कुछ ऐसा कि कहना पड़ा प्यार सचमुच अंधा होता है…
अक्षय कुमार ने गोवर्धन असरानी के निधन पर जताया शोक, साझा की यादें