चंडीगढ़, 20 अक्टूबर . दीपावली के पावन पर्व पर चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में एक भयावह घटना हुई.
मकान नंबर 3384/2 में एक बेटे ने अपनी वृद्ध मां का गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. मृतका की पहचान सुशीला नेगी के रूप में हुई, जो उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल से थीं. आरोपी बेटे रवि नेगी की तलाश जारी है, जो घटना के बाद फरार हो गया. रवि पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ में नौकरी करता है.
सुशीला नेगी विधवा थीं और अपने छोटे बेटे रवि के साथ रहती थीं. उनका बड़ा बेटा विदेश में रहता है. Police के अनुसार, Monday सुबह मां-बेटे के बीच किसी बात पर विवाद हुआ. झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्से में रवि ने रसोई में रखे धारदार हथियार से मां का गला रेत दिया. सुशीला की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद रवि घर से भाग गया.
पड़ोसियों ने घर के बाहर खून के धब्बे और अंदर से चीखें सुनकर Police को सूचना दी. सेक्टर 39 Police स्टेशन की टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ तुरंत मौके पर पहुंचे.
एसएचओ इंस्पेक्टर राम दयाल ने समाचार एजेंसी से बातचीत में बताया, “सुबह हमें खबर मिली कि बेटे रवि ने अपनी माँ सुशीला की हत्या कर दी. सुशीला वरिष्ठ नागरिक थीं और अकेली रहती थीं. रवि मानसिक रूप से परेशान था, क्योंकि उसकी पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी. वह नौकरी भी करता था. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.”
Police ने रवि के खिलाफ हत्या के मामले में धारा 103 के तहत केस दर्ज किया है. अधिकारियों का कहना है कि रवि की मानसिक हालत ठीक नहीं थी, जो इस वारदात का कारण हो सकती है. कई टीमें उसकी तलाश में जुट गई हैं. पड़ोसियों ने बताया कि रवि और सुशीला के बीच पहले भी कहासुनी होती थी, लेकिन इतनी बड़ी घटना की उम्मीद नहीं थी.
–
एसएचके/एएस
You may also like
किम कार्दशियन ने करवाई एक और प्लास्टिक सर्जरी? मास्क से ढका पूरा चेहरा देख यूजर्स पूछ रहे सवाल
चीन ने संयुक्त राष्ट्र पर केंद्रित अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था को बनाए रखने का आह्वान किया
21 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
Bolero पर 90000 हजार तो Scorpio N पर 40 हजार की छूट, इस महीने महिंद्रा दे रही बंपर फायदे
'घोड़े की तरह काम करें' जापान की पहली महिला PM ने पहले ही भाषण में भरा जोश!