Mumbai , 6 अक्टूबर . Mumbai Police ने ट्राम्बे इलाके में कार्रवाई करते हुए दो सप्लायर को एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया. आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. दोनों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें Police हिरासत में भेज दिया गया.
ट्राम्बे Police को गुप्त सूचना मिली थी कि इलाके में दो व्यक्ति ड्रग्स की सप्लाई करने आने वाले हैं. सूचना के आधार पर Police ने जाल बिछाया और दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर तलाशी ली. इस दौरान उनके पास से एमडी ड्रग्स बरामद हुआ.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद फैज अली खान और जाहिद जहांगीर अली शेख के रूप में हुई है. दोनों ट्राम्बे के चिता कैंप इलाके के निवासी हैं.
Police अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ड्रग्स कहां से लेकर आए थे और इसे किसे सप्लाई करने वाले थे. Police की यह कार्रवाई मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा बताई जा रही है.
इससे पहले, राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की Mumbai इकाई ने छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बैंकॉक से आईं दो महिला यात्रियों से 79.5 करोड़ रुपए की 7.95 किलोग्राम कोकीन जब्त की थी. इस मामले में दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया.
टीम ने जब इस पदार्थ की एनडीपीएस फील्ड किट से जांच की, तो इसके कोकीन होने की पुष्टि हुई. एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रग्स तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया गया.
अधिकारियों ने तुरंत नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम 1985 के तहत ड्रग्स को जब्त कर लिया और दोनों आरोपी यात्रियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
वहीं, 27 सितंबर को Mumbai क्राइम ब्रांच की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने शहर के विभिन्न इलाकों में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया था. इस ऑपरेशन में 2 करोड़ 4 लाख रुपए मूल्य की ड्रग्स बरामद की गई थी, जिसमें 198 ग्राम मेफेड्रोन, 6.233 किलोग्राम गांजा, 346 ग्राम हेरोइन और 3,460 नशीली गोलियां शामिल थीं.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
MP Police Vacancy 2025: थानेदार बनने के लिए 8 वर्ष बाद आई भर्ती, 12 शहरों में होगी परीक्षा
वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के असर से राजस्थान के नौ जिलों में बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में कफ सिरप से मासूमों की मौत का सिलसिला जारी, संख्या 17 पहुंची, एनसीपीसीआर का कड़ा रुख
Mahagathbandhan Seat Sharing In Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीट बंटवारा तय!, जानिए आरजेडी और अन्य दल कितनी सीट पर उतार सकते हैं उम्मीदवार?
बिहार तकनीकी सेवा आयोग द्वारा जूनियर इंजीनियर भर्ती 2025 की घोषणा